होशंगाबाद में उल्टी-दस्त से पांच की मौत, 50 बीमार

उल्टी-दस्त

होशंगाबाद। मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले की वांचावानी ग्राम पंचायत में उल्टी-दस्त के कारण पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि 50 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं, जिनका गांव में ही इलाज जारी है। बताया गया है कि शनिवार शाम को अचानक वांचावानी पंचायत के एक टोला में रहने वाले परिवारों के लोगों को उल्टी-दस्त हुई। इसके चलते एक महिला सन्नो बाई की मौत हो गई। उसके बाद मौतों का आंकड़ा बढ़ता गया और रविवार सुबह तक चार लोगों की मौत हो चुकी थी। वहीं उल्टी-दस्त के पीड़ितों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। लोगों के बीमार होने की वजह दूषित पानी का उपयोग करना माना जा रहा है।

होशंगाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जे. एल. मरावी ने बताया है कि उल्टी-दस्त की वजह से चार लोगों की मौत हो चुकी है। पचास बीमारों का गांव में ही इलाज चल रहा है। चिकित्सकों का दल गांव में है। उन्होंने हैजा फैलने की बात से इनकार किया है।

LIVE TV