होली में मादक पदार्थ के सेवन से खो चुके हैं आपा? नशा उतारने में आपकी मदद करेंगे ये घरेलू नुस्खे

होली के हुड़दंग के बीच यदि भांग के नशे की मदहोशी ज्यादा हो गयी हो और उस पर आपका आपा खो चुका हो तो आपकी बुद्धि काम करना बंद कर देती है। बहुत से लोग ऐसे हैं जो होली पर भांग का नशा करते हैं फिर मदहोशी ज्यादा होने पर उसे उतारने के उपाय भी खोजते हैं। तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ घरेलू उपा जिसकी मदद से आप अपना नशा दूर कर सकते हैं। भांग के नशे के चलते लोग अक्सर दो दिनों तक मदहोशी की हालत में रहते हैं। फिलहाल हम कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जिससे आप इस नशे को कम कर सकते हैं। किसी भी नशे को कम करने के लिए खट्टी चीजें हमेशा से ही कारगर रहती है।

भांग के नशे वाले लोगों को संतरा, अंगूर, नींबू जैसे खट्टे फल खाने चाहिए। इनमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स नशे वाले केमिकल्स को बेअसर कर देते हैं। इसी के साथ घंटे भर के भीतर ही आपका नशा उतर जाता है। अगर खट्टे फल न हों और भांग ज्यादा चढ़ गयी हो तो नींबू, छाछ, खट्टा दही, कैरी यानी कच्चा आम की छाछ या भी इमली का पानी भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है। भांग के नशे को उतारने के लिए पानी सबसे ज्यादा कारगर चीज है। नशा करने वाले व्यक्ति को खूब पानी पिलाए जिससे पेट में मौजूद नशीला पेय मूत्र के जरिए बाहर निकल जाए।

इतना ही नहीं भांग के नशे को कंट्रोल करने के लिए नारियल पानी भी बढ़िया रहता है। इसे पीने से नशा कम हो जाता है। यही नहीं बिना चीनी या नमक के डाले नींबू पानी 4-5 बार पिलाने से भी भांग का नशा उतर जाता है। वहीं केवल नींबू चाटने से भी ज्यादा फायदा होता है। इन चीजों से इतर चना भी भांग के नशे को कम करने में असरदार साबित होता है। जब भांग का नशा हावी हो जाए तो भुने हुए चने और संतरे का सेवन करना चाहिए। इसी के साथ नशा उतारने के लिए शुद्ध देशी घी का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। नशा फाड़ने के लिए आधा लीटर घी का सेवन करना या कराना चाहिए।

LIVE TV