36 फीसदी बढ़ा हैवेल्स इंडिया का शुद्ध मुनाफा

हैवेल्स इंडियानई दिल्ली| इलेक्ट्रिक उपकरण निर्माता कंपनी हैवेल्स इंडिया ने शनिवार को कहा कि वर्तमान वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 36 फीसदी बढ़कर 145.6 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि बीते साल की समान अवधि में यह 106.8 करोड़ रुपये था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल एक नियामक के मुताबिक, आलोच्य अवधि में कुल राजस्व 17 फीसदी की वृद्धि के साथ 1,386.3 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि बीते साल की समान अवधि में यह 1,188.2 करोड़ रुपये था। वहीं निर्यात राजस्व 25 फीसदी बढ़कर 80.5 करोड़ रुपये हो गया है।

30 जून, 2015 को समाप्त हुई पहली तिमाही में कंपनी की कुल आय 1,269.3 करोड़ रुपये थी, जो 30, जून 2016 को समाप्त हुई पहली तिमाही में बढ़कर 1,497.49 करोड़ रुपये हो गई।

कंपनी ने कहा, “तिमाही के दौरान, कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी प्रोम्पटेक रिन्यूएवल एनर्जी सोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड में अतिरिक्त 17.74 फीसदी शेयर खरीदने के लिए 10.67 करोड़ रुपये का निवेश किया।”

LIVE TV