हुआ खुलासा , पिता-पुत्री ने साथ में पास की 10वीं की परीक्षा

नई दिल्ली : पुडुचेरी में 46 वर्षीय एक व्यक्ति और उसकी बेटी ने 10वीं कक्षा की परीक्षा साथ-साथ उत्तीर्ण की है। परीक्षा के परिणाम सोमवार को घोषित किए गए। जहां यहां लोक निर्माण विभाग में बतौर क्षेत्र निरीक्षक काम कर रहे सुब्रमण्यम सातवीं पास थे। उन्हें कुछ साल पहले अनुकंपा के आधार पर यह नौकरी मिली थी।

 

paiksha

बता दें की उन्होंने पदोन्नति के वास्ते अनिवार्य योग्यता हासिल करने के लिए 2017 में एक अनियमित अभ्यर्थी के तौर पर आठवीं की परीक्षा दी थी।जहां आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि आठवीं की परीक्षा में सफल होने के बाद वह पिछले साल बाहरी अभ्यर्थी के तौर पर 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे।

 

चोरी करने पर भीड़ ने खुद ही कर दिया इंसाफ, ईंट-पत्थरों से कर दी हत्या !

दरअसल वह गणित समेत तीन विषयों में असफल हो गए थे। इस साल मार्च में उन्होंने इन तीन विषयों की परीक्षा दी और सफल हुए। उनकी बेटी तिरिगुणा ने सरकारी स्कूल के विद्यार्थी के तौर पर इसी साल 10वीं की परीक्षा दी और वह भी सफल हुई है।

 

 

LIVE TV