हरिद्वार कुंभ : मेला नियंत्रण भवन पहुंचे संत, मेले की अधूरी तैयारियों को लेकर दिया धरना

हरिद्वार कुंभ मेले में अधूरी तैयारियों को लेकर तीर्थ नगर में संतों की नाराजगी देखने को मिली। जूना अखाड़े के संत मेला नियंत्रण भवन पर पहुंच गये और उन्होंने धरना दिया।

संतों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि हरिद्वार कुंभ में आने वाले संतों के लिए व्यवस्थाएं नहीं हैं। इस बीच साधु और संत आने के बाद कहां रुकेंगे। इस बीच जूना अखाड़े के महामंत्री प्रेम गिरी के नेतृत्व में सीसीआर के गेट पर धरना दिया।

ज्ञात हो कि हरिद्वार में कुंभ विकास कार्यों के अंतर्गत बनाई गयी सड़कों की गुणवत्ता निर्धारित मानकों पर फेल हो गयी है। यही नहीं सूखी नदी पर बना डबल लेन बो-स्ट्रींग पुल भी थर्ड पार्टी की तकनीकि जांच में फेल हो गया है। जिसके बाद सड़कों और पुल की गुणवत्ता खराब होने को लेकर मेला के तकनीकि प्रकोष्ठ ने निर्माण एजेंसियों का जवाब तलब किया है।

बता दें कि हरिद्वार में करोड़ों की लागत से कुंभ कार्य हो रहा है। इसमें अधिकतर कार्य तो पूरे हो चुके हैं। जिसके बाद भुगतान से पहले कुंभ मेला प्रशासन की ओर से निर्माण कार्यों की जांच थर्ड पार्टी तकनीकि से करवाई जा रही है। जांच के दौरान भी कई खामियां सामने आई हैं।

LIVE TV