स्‍वच्‍छ भारत अभियान ने बदला रूप, अब शौचालय दिलाएगा आपको इनाम

स्‍वच्‍छ भारत अभियानजैसलमेर। केंद्र सरकार द्वारा स्‍वच्‍छ भारत अभियान के जरिए लोगो को सफाई के प्रति जागरूक करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी योजना के तहत राजस्थान के जैसलमेर में इस पर अंकुश लगाने के लिए एक अनोखा प्रयास किया है।  इस नई योजना के तहत नियमित रूप से शौचालय का प्रयोग करने वाले परिवार को इनाम में 2500 रुपये दिए जाएंगे।

फिलहाल इस योजना की शुरुआत जिले के डीएम सुधीर शर्मा ने दो पंचायतों से की है। इस योजना के संदर्भ में उन्‍होंने बताया कि केंद्र के स्वच्छ भारत मिशन के तहत इस योजना को नया रूप दिया गया है।

इस नई योजना की शुरुआत केन इंडिया, ग्रामीण विकास विभाग और जिला प्रशासन की मदद से जैसलमेर की बायतू और गिंदा गांव की दो पंचायतों से की गई है। शौचालय का इस्तेमाल करने वाले परिवार को 2500 रुपये का इनाम दिया जाएगा।

इस योजना पर बात करते हुए डीएम सुधीर शर्मा ने कहा कि भारत में इस तरह की योजना को शुरू करने का मकसद स्वच्छ भारत मिशन को मज़बूती देना है। इस योजना का मकसद ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को खुले में शौच जाने के आदत से छुटकारा दिलाकर शौचालय का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करना है। इस योजना की शुरुआत करते हुए इलाके के बातयू गांव के आठ परिवारों को 2500 रुपये की इनामी राशि का चैक दिया गया।

LIVE TV