स्वस्थ ही नहीं सुंदर भी बनाता है यह स्वादिष्ट पाइनएप्‍पल

आपका फेवरेट फ्रूट पाइनएप्‍पल टेस्‍टी होने के साथ-साथ हेल्‍थ के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट कई तरह की क्रोनिक बीमारियों जैसे हार्ट डिजीज, कैंसर, अर्थराइटिस और एथेरोस्क्लेरोसिस को रोकने में हेल्‍प मिलती है। पाइनएप्‍पल इम्‍यूनिटी को बढ़ाने, हड्डियों को ताकत देने, आंखों की हेल्‍थ, पाचन और एंटी-इंफ्लेमेंटरी गुणों जैसे हेल्‍थ बेनिफिट्स के लिए जाना जाता है।

स्वादिष्ट पाइनएप्‍पललेकिन क्‍या आप जानती हैं कि पाइनएप्‍पल आपकी ब्‍यूटी के लिए भी बहुत अच्‍छा होता है। जी हां पाइनएप्‍पल एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होने के कारण बॉडी में मौजूद फ्री रेडिकल्‍स से लड़कर सेल्‍स डैमेज को रोकने में हेल्‍प करता है, जो लगातार स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं। ये मुंहासों के इलाज से लेकर स्किन को जवां, एक्‍सफोलिएट और हाइड्रेट करने में हेल्‍प करता है। साथ ही इसका इस्‍तेमाल स्किन केयर प्रोडक्‍ट में स्किन को स्‍मूद और शाइनी बनाने के लिए किया जाता है। आइए जानें पाइनएप्‍पल हमारी स्किन के लिए क्‍यों अच्‍छा होता है?

LIVE TV