स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के लिए नगर निगम ने कसी कमर, कराए ये काम

रिपोर्ट- नीरज श्रीवास्तव

लखनऊ- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 3 जनवरी से 30 जनवरी तक स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के तहत निरीक्षण टीम शहरों का निरीक्षण करेगी और उनकी रैंकिंग तय करेगी इसी के क्रम में लखनऊ निगम नगर निगम पिछले वर्ष रैंकिंग में पिछड़ गया था इस वर्ष लखनऊ नगर निगम में ने रैंकिंग में सुधार लाने के लिए स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के लिए कमर कस ली है।

लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया ने स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान को लेकर लाइव टुडे से बात करते हुए बताया कि शहर में जगह-जगह डंपिंग यार्ड जहां कूड़े के ढेर लगे थे लगभग 300 डंपिंग यार्ड थे जिनको कम करके डेढ़ सौ किया गया है ।

अभी इनको और भी कम किया जाना है पूरे शहर में पार्कों की अस्पतालों की जहां भी खाली दीवारें थी उनको पुतवाया जा रहा है उन पर पेंटिंग करवाई जा रही है जिससे कि लोग उसको यूरिनल के लिए इस्तेमाल न कर पाए लोगों से अपील की जा रही है कि डंपिंग यार्ड से कूड़ा दो टाइम उड़ता है।

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने साधा सपा-बसपा पर निशाना, लोगों को दिलाया भरोसा

कूड़ा उठान से पहले ही वहां पर कूड़ा डालें जिससे कि स्वच्छता बनी रहे अगर लोगों का सहयोग रहेगा तो इस वर्ष रैंकिंग में सुधार होगा और शहर भी साफ सुथरा रहेगा यह प्रयास हमारा पूरे साल चलेगा।

LIVE TV