इस ऐप में है फोन से जुड़ी सभी परेशानियों का निदान

स्मार्टफोननई दिल्‍ली। अगर आपको दिन भर कम्प्यूटर या लैपटॉप से चिपक कर काम करना पड़ता है, बार-बार फोन की बजती घंटी आपके काम में रुकावट पैदा करती है, तो परेशान ना हों क्योंकि ‘वीपीइनपुट’ नाम का यह नया ऐप आपकी इन सभी परेशानियों का समाधान लेकर आ गया है। इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए बस आपको इसे अपने स्मार्टफोन और लैपटॉप या कम्यूटर पर इंस्टाल करना होगा। दोनों ही डिवाइज में ऐप इंस्टाल कर आप आसानी से अपने फोन को लैपी या पीसी से कनेक्ट कर पायेंगे।

स्मार्टफोन में है यह ऐप…

तो हो गया न आपकी परेशानियों का समाधान। तो अब, न बार-बार काम छोड़कर कॉल पिक करने का झंझट और न ही घंटी बजने पर जेब से फोन निकालने की जेहमत उठानी पड़ेगी।

यह ऐप LG की ओर से लांच किया गया है तो इसका फायदा LG कंपनी के G4, G5 और V10 स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स ही उठा सकेंगे और अन्य स्मार्टफोन यूजर्स को मायूस होना पड़ेगा।

LG ने पुष्टि की है कि यह प्रोग्राम ब्लूटूथ डोंगल को सपोर्ट नहीं करता है। यह सिर्फ ब्लूटूथ इंटिग्रेटेड लैपटॉप या पीसी के लिए बनाया गया है।

कंपनी के मुताबिक, ”वीपीइनपुट ऐप से एलजी स्मार्टफोन यूज़र अपने पीसी के माउस और कीबोर्ड से अपने डिवाइस को कंट्रोल कर सकेंगे, इससे यूज़र अपनी डेस्क पर होते हुए बिना काम को प्रभावित किए ही पीसी से अपने फोन को चेक कर पाएंगे। ”

इस प्रोग्राम में टेक्स्ट इनपुट का फीचर भी है और कीबोर्ड से एलजी के स्मार्टफोन पर (Ctrl+V, Ctrl+C) फंक्शन को इस्तेमाल कर सकते हैं। यह प्रोग्राम खासतौर पर ऑफिस में ज्यादा इस्तेमाल होगा जहां यूज़र स्मार्टफोन और पीसी की सभी फाइल एक स्क्रीन पर ही एक्सेस कर सकेंगे। इसके अलावा यूज़र आईएम ऐप और दूसरे चैट सर्विस पर एक डिवाइस से ही चैट कर सकते हैं। पीसी से लिए गए स्क्रीनशॉट को स्मार्टफोन के जरिए फोन में मौजूद कॉन्टेक्ट को भी भेजा सकता है। यह ऐप गूगल प्ले पर मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है।

LIVE TV