बाजार में एंड्रॉएड ने मारी धांसू एंट्री, एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन ‘एसेंशियल’ हुआ लांच

स्मार्टफोन एसेंशियलनई दिल्ली| एंड्रॉएड के को-फाउंडर एंडी रुबिन ने अपना पहला स्मार्टफोन एसेंशियल(Essential) लांच कर दिया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 699 अमेरिकन डॉलर (करीब 45,155 रुपये) रखी गयी है. कंपनी ने इस फोन को एक्सक्लूसिव तौर पर उतारा है.

फीचर्स की बात करें तो ये फोन एंड्रॉएड 7.1.1 नूगा पर काम करता है. इसमें बेजेल लेस डिस्प्ले के साथ इसमें 5.7-इंच एज-टू-एज(जैसा की सैमसंग गैलेक्सी S8 में है) QHD (1312×2560 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. जिसकी प्रोटेक्शन गोरिल्ला ग्लास 5 से की गई है.

स्मार्टफोन ‘एसेंशियल’ हुआ लांच

इसका रियर कैमरा 13+13 के डुअल सेंसर से लैस है. इसमें एक सेंसर RGB जबकि दूसरा मोनोक्रोम फोटोज़ के लिए यूज़ किया जा सकता है. इसमें सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसके जरिए 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है.

फोन में  Adreno 540 GPU के साथ 46 बिट स्नैपड्रैगन 835 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें 4GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. फोन में लगी 3,040 mAh की बैटरी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

कैमरे की बात करें तो इसे 360 डिग्री कैमरा सपोर्ट के साथ ल़ॉन्च किया गया है, जिसके लिए अलग से $50(लगभग 3227 रु.) की पेमेंट करनी पड़ेगी.

LIVE TV