सोना आम लोगों को पड़ेगा और महंगा

l_gold-1460618322एजेंसी/रिजर्व बैंक के ब्याज दरों में कमी के चलते ज्वैलर्स एक बड़े नुकसान से बच गए। हालांकि आम लोगों को सोना अब और महंगा पड़ेगा। ज्वैलर्स ने दो मार्च को हड़ताल का एेलान किया था, तब स्टेंडर्ड सोने के भाव 29,200 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी के भाव करीब 38,000 रुपए प्रतिकिलो तक थे।

हड़ताल के दौरान 2 अप्रैल तक सोने और चांदी के भाव में क्रमश: 1500 रुपए प्रतिदस ग्राम और 3500 रुपए प्रति किलो तक की कमी आ गई थी। रिजर्व बैंक ने तीन अप्रैल को ब्याज दरों में कटौती की घोषणा से सोने और चांदी के दामों में सुधार आने से भाव दो मार्च के भावों के बराबर पहुंच गए हैं। गुरुवार को स्टेंडर्ड सोने के भाव 29,300 रुपए और चांदी के प्रतिकिलो भाव 38,500 तक रहे हैं। 

छोटे व्यापारियों को नुकसान 

अधिकांश छोटे व्यापारी बाजार में सोने की खरीद बड़े कारोबारियों से उधार पर लेते हैं। एक निश्चित समय पर भुगतान नहीं करने पर व्यापारी को ब्याज का भुगतान करना होता है। ऐसे में छोटे व्यापारियों को नुकसान हुआ है।

LIVE TV