बेवफा सोनम गुप्‍ता बनीं मुस्‍कुरानें की वजह

लखनऊ। पिछले सोमवार से सोशल मीडिया पर सिर्फ सोनम गुप्‍ता का ही नाम ट्रेंड कर रहा है। आज हर इंसान सोनम गुप्‍ता की चर्चा है। अगर आप सोनम गुप्‍ता को जानते हैं तो हमारी सहानुभूति आपके साथ है, लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि इस नाम ने लोगों के चेहरों पर मुस्कुराहट जरूर ला दी है। आलम यह है कि इस नाम से कई सारे चुटकुले भी बन गये हैं। लगातार ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ नाम ने ‘करेंसी बैन’ और ‘कॉफी विद करन’ जैसे ट्रेंड्स को काफी पीछे छोड़ दिया है।

सोनम गुप्‍ता

इस साल के शुरुआत में, एक 10 रुपये का नोट इंटरनेट पर नजर आया था, जिसपर ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ लिखा गया था। नोट के मुताबिक, प्यार में ठुकराए गए किसी आशिक ने ये नोट सोनम गुप्ता को उसकी बेवफाई के लिए वापस देने के लिए ऐसा किया था। इस कदम ने सोनम गुप्ता नाम की हर लड़की को चर्चा में ला दिया

हालांकि, समय बीतने के साथ लोगों ने सोनम गुप्ता को भुला दिया। आठ नवंबर को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रुपये के नोट को बंद करने का फैसला किया तो सोनम गुप्ता नाम फिर से सोशल मीडिया पर छा गया।

इसके बाद सोशल मीडिया पर सर्कुलेट की गई एक तस्वीर में दो हजार के नए नोट पर भी यह शब्द ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ दिखाई दिया।

इसके बाद से सोशल मीडिया पर वह 10 रुपये का नोट एक बार फिर छाया हुआ है। अब कुछ यूजर्स ने 2 हजार के नए नोट पर ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ लिखकर इसे फिर से ट्रेंड में ला दिया है।

हालांकि, नोटबंदी के बाद परेशानी से जूझ रहे लोगों को मुस्कुराने की एक वजह मिल गई है, जिसका लोग भरपूर फायदा उठा रहे हैं। ताज्जुब की बात यह है कि सोनम गुप्ता केवल भारतीय नोटों में ही नहीं, डॉलर्स में भी अपनी बेवफाई के सबूत दे रही है।

LIVE TV