फिल्म ‘सोनचडिया’ में भूमि पेडनेकर और सुशांत ने अपने किरदारों को पकड़ने के लिए की कड़ी मेहनत

भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘सोनचडिया’ में देखने को मिलेगी 1970 के दौरान कड़ी मेहनत चंबल के बागियों पर बनी फिल्म ‘सोनचिड़िया’ 1 मार्च को स‍िनेमाघरों में र‍िलीज होने जा रही है. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, भूम‍ि पेडनेकर और मनोज बाजपेयी डकैत के रोल में नजर आ रहे हैं. आशुतोष राणा पुलिस अफसर के किरदार में हैं. फिल्म में अपने किरदारों के लिए एक्टर्स ने जमकर मेहनत की है. भूमि पेडनेकर ने एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया कि कैसे उन्होंने अपने किरदार के लिए तैयारी की.

फिल्म 'सोनचडिया' में भूमि पेडनेकर और सुशांत ने अपने किरदारों को पकड़ने के लिए की कड़ी मेहनत

भूमि पेडनेकर ने बताया कि उन्होंने किरदार में उतरने के लिए गांव के जीवन को करीब से देखा. भूमि ने कहा, फिल्म 1970 के दौरान की है. इसल‍िए मैंने और सुशांत को किरदार को पकड़ने में काफी मेहनत की. मैंने खुद को रोजाना की ज‍िंदगी से ड‍िस्कनेक्ट कर ल‍िया. मेरा पूर रुटीन बदल गया था. मैंने पूरी टीम के लिए मिट्टी के चूल्हे पर खाना बनाया.”

“मेरी मदद एडी टीम ने की. हम सब मिलकर चूल्हा जलाते, रोटी के लिए आटा तैयार करते.”

अपने किरदार की तैयारी को लेकर सुशांत ने बताया, “शूट‍िंग शुरू होने से 4 महीने पहले मैंने खुद को रोल के लिए तैयार किया. अपनी डाइट प्लान से लेकर रुटीन में कई बदलाव किए.”

बता दें कि अभिषेक चौबे निर्देशित ‘सोन चिड़िया’ में भरपूर एक्शन द‍िखने को मिलेगा. फिल्म की टैगलाइन है ‘बैरी बेईमान, बागी सावधान.’  फिल्म में र‍ियल लुक देने के लिए चंबल में शूटिंग की गई है.

बीते द‍िनों कप‍िल शर्मा शो पर आई फिल्म की पूरी टीम ने बताया था कि हम सबने र‍ियल डाकुओं के साथ काम किया गया है. उनकी ज‍िंदगी को हमने बहुत करीब से देखा और समझा है. फिल्म में बुंदेलखंडी भाषा को प्रयोग किया गया है

LIVE TV