सैटेलाइट को मार गिराने की शक्ति का मतलब क्या हैं, ये ताकत भारत को हासिल करना क्यों ज़रूरी था?

21 साल बाद भारत के लिए फिर वो दिन आया है, जब देश ने दुनिया को अपने विज्ञान और तकनीक की ताकत दिखाई. 21 साल पहले एटम बम के टेस्ट से भारत न्यूक्लियर सुपरपावर बना था. अब एंटी सैटेलाइट मिसाइल के टेस्ट से अंतरिक्ष के सुपरपावर के तौर पर धाक जमाई है.

सैटेलाइट को मार गिराने की शक्ति का मतलब क्या हैं, ये ताकत भारत को हासिल करना क्यों ज़रूरी था?

दरअसल एटम बम के बाद अब भारत ने अंतरिक्ष में सैटेलाइट को मार गिराने वाला टेस्ट किया है, जो क्षमता सिर्फ तीन देशों के पास ही है. ‘मिशन शक्ति’ की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत ‘एक अंतरिक्ष महाशक्ति’ बन गया है. भारत की इस कामयाबी पर चीन और पाकिस्तान से जो बयान आए हैं, उसमें उनकी बेचैनी दिखती है.

सैटेलाइट को मार गिराने की शक्ति का मतलब क्या हैं, ये ताकत भारत को हासिल करना क्यों ज़रूरी था?

मौलाना मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने में भारत के मिशन को मिल सकती हैं सफलता

पूरी दुनिया में भारत के इस टेस्ट और एंटी सैटेलाइट पावर की चर्चा हो रही है. ये करीब करीब 1998 के पोखरण टेस्ट जैसा ही है, जब भारत ने दुनिया को अपनी न्यूक्लियर पावर दिखाई थी.

पिछले कई सालों से ये कहा जाता रहा है कि भविष्य में दुनिया के बड़े देशों के बीच जब कभी बड़े युद्ध होंगे, तो वो युद्ध जमीन, समंदर या आसमान पर ही नहीं, बल्कि अंतरिक्ष में भी लड़े जाएंगे. जिसमें एक-दूसरे के वो सैटेलाइट सिस्टम टारगेट पर होंगे. जिनसे कोई भी देश आजकल चलता है. अब इस मामले में भारत को कोई हल्के में नहीं ले सकता है.

सैटेलाइट को मार गिराने की शक्ति का मतलब क्या होता है, ये ताकत भारत को हासिल करना क्यों ज़रूरी था? क्योंकि कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने इस उपलब्धि को बहुत हल्के में लिया है, जबकि ये आज के सुपर टेक्नोलॉजी वाले ज़माने में सैन्य ताकत के लिहाज से सबसे जरूरी है, जिसे आज देश ने हासिल किया है.

सैटेलाइट को मार गिराने की शक्ति का मतलब क्या हैं, ये ताकत भारत को हासिल करना क्यों ज़रूरी था?

ममता बनर्जी का कांग्रेस पर तंज, कहा “राजनीति में अभी बच्चे हैं राहुल”

आज की दुनिया में सैटेलाइट किसी भी देश के आंख और कान की तरह होते हैं. युद्ध की स्थिति में कोई देश, दुश्मन का सैटेलाइट सिस्टम टारगेट कर सकता है. सैटेलाइट सिस्टम टारगेट करने का मतलब है कि दूसरे को तकनीकी तौर पर लाचार कर देना.

LIVE TV