ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचीं सेरेना

सेरेना विलियम्सलंदन| मौजूदा चैम्पियन और विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त महिला टेनिस खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने गुरुवार को साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन के फाइनल में प्रवेश कर लिया। सेंटर कोर्ट पर खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में सेरेना ने 50वीं वरीय रूस की एलेना वेस्निना को महज 48 मिनट में 6-2, 6-0 से ढेर कर दिया।

सेरेना विलियम्स ने छह बार जीता यह खिताब

नौवीं बार फाइनल में पहुंचने वाली सेरेना ने छह बार यह खिताब अपने नाम किया है जबकि दो बार वह उपविजेता रही हैं। पहली बार उन्होंने 2002 में विंबलडन का खिताब अपने नाम किया था।
फाइनल में उनका सामना जर्मनी की ऐंजेलिक केर्बर और अपनी बड़ी बहन वीनस विलियम्स के बीच होने वाले मैच की विजेता से होगा।

सेरेना को यह मैच जीतने में कोई दिक्क्त नहीं हुई। रूसी खिलाड़ी ने पहले सेट में जरूर दो अंक हासिल किए, लेकिन दूसरे सेट में वह एक भी अंक हासिल नहीं कर पाईं।

सेरेना इस साल एक भी ग्रैंड स्लैम अपने नाम नहीं कर पाई हैं। आस्ट्रेलियन ओपन और फ्रेंच ओपन में उन्हें फाइनल में शिकस्त खानी पड़ी थी।

LIVE TV