‘हीरो’ पर चलेगा रेप और हत्या का केस

सूरज पंचोलीमुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान की मौत के मामले में एक्टर सूरज पंचोली पर शिकंजा कस सकता है। इस मामले में जिया खान के वकील ने स्पेशल कोर्ट से मांग की है कि सूरज पर जिया के बलात्कार, हत्या और जबरन गर्भपात कराने का केस दर्ज किया जाए।

 

सूरज पंचोली पर चलेगा मर्डर केस

हालांकि सूरज पंचोली पर पहले से ही जिया खान के सोसाइड का केस दर्ज है। सूरज पंचोली को चार्जशीट में जुहू पुलिस और सीबीआई ने आईपीसी की धारा 306 के तहत सिर्फ सुसाइड के लिए उकसाने का आरोपी बताया है। इस मामले पर गुरुवार को सुनवाई हुई है, जिसमें सूरज पंचोली पर रेप और हत्या के आरोप लगाने की मांग की गई है।

जिया खान के वकील ने कहा है कि सूरज ने ही जिया को अबॉर्शन के लिए मजबूर किया। सरकारी वकील कल्पना हिरे ने जज एएस शिंदे की कोर्ट में कहा दी कि जिया की मां राबिया ने पुलिस को बताया था कि उनकी बेटी का मर्डर हुआ है। जिया की मां राबिया के हिसाब से यह मामला हत्या का है।

उन्होंने कहा कि जिया का शव सबसे पहले देखने वाले सूरज पर मर्डर का केस चलना चाहिए। स्पेशल जज एएस शिंदे ने राबिया की उस अपील को खारिज कर दिया जिसमें सीबीआई जांच में खामी की बात कही थी। इस मामले की अगली मामले सुनवाई 20 मई को होगी।

दूसरी तरफ सूरज पंचोली के बचाव पक्ष का कहना है कि सूरज पंचोली को इस मामले में बरी किया जाए। बॉम्बे हाईकोर्ट में अर्जी भी लगाई गई है। सूरज पर लगे हुए आरोपों को उनके वकील प्रशांत पाटिल ने विरोध किया है। उन्होंने कहा कि सूरज पर लगाए किसी आरोप की पुष्टि के लिए सबूत नहीं हैं। प्रशांत ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की मदद से कहा कि उसमें गला घोंटने से मौत की पुष्टि नहीं होती।

प्रशांत ने कहा कि सूरज की इसमें कोई भी गलती नहीं थी। जिया खुद ही अबॉर्शन के लिए क्लिनिक गई थी और न ही सूरज ने उन्हें प्रेग्नेंट किया है।

 

LIVE TV