सुशांत सिंह राजपूत केस में बड़ा मोड़, NCB द्वारा पकड़ा गया मुख्य आरोपी

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा सुशांत सिंह राजपूत मामले से जुड़े ड्रग मामले के संबंध में दो ड्रग पेडलर्स को हिरासत में लेने के दो दिन बाद, एजेंसी ने साहिल शाह नाम के एक शख्स की पहचान की, जो इस मामले में प्रमुख संदिग्ध था।

शाह के बारे में बात करते हुए जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया कि, “साहिल पिछले छह महीनों से हमारे लिए एक पहेली बना हुआ था। हमने सोमवार रात मलाड में उसके घर पर छापा मारा था, जहां उसकी मां और पत्नी थीं। संयोग है कि, जिस काम्प्लेक्स में साहिल रहता है, उसी जगह पहले सुशांत सिंह राजपूत रहा करते थे। साहिल शाह करण अरोरा और अब्बास लखानी, दोनों को ड्रग्स सप्लाई करता था, जिन्हें पिछले साल अगस्त में एनसीबी द्वारा गिरफ्तार किया गया था। ” बता दें कि करण अरोरा और अब्बास लखानी के पास से 59 ग्राम क्यूरेटिड मारिजुआना बरामद किया गया था।

गौरतलब है कि, मार्च में सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग मामले में NCB द्वारा 2,000 पन्नों की चार्जशीट दायर की गई थी। अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक, अभिनेता अर्जुन रामपाल के साथी के भाई एगिसियलोस और कुछ विदेशी नागरिकों सहित तैंतीस लोगों को इसमें आरोपित किया गया था।

LIVE TV