सुपर 30 के छात्र ज्ञान बटोरने के लिए कर रहे मास्को की सैर

सुपर 30 के छात्रपटना| गरीब छात्रों को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए चर्चित संस्थान सुपर 30 के छात्र इन दिनों मास्को यात्रा पर हैं। ये छात्र वहां के छात्रों से मिले और वहां की शिक्षण पद्धति की जानकारी ली।

सुपर 30 के छात्र दौरे पर

सुपर 30 के संस्थापक और गणितज्ञ आनंद कुमार ने गुरुवार को बताया कि संस्थान द्वारा चयनित छात्र इन दिनों मास्को दौरे पर हैं। उन्होंने कहा कि यहां के बच्चों के लिए मास्को की यात्रा काफी सफल व उत्साहवर्धक रही है।

उन्होंने बताया, “इस दौरान बच्चों ने मास्को के छात्रों के साथ मुलाकात की और उनकी शैक्षणिक पद्धति से अवगत हुए। वहां के छात्रों के साथ यहां के बच्चों ने ना केवल समय गुजारा, बल्कि वहां की शिक्षा को नजदीक से जानने का अवसर भी मिला।”

आनंद के अनुसार, बच्चों के ऐसे यात्रा से उनके व्यक्तित्व में बदलाव आते हैं, साथ ही वे दुनिया में हो रही अलग-अलग प्रयोगों से वे रू-ब-रू होते हैं जो उनके सर्वागीण विकास में काफी सहायक होता है।

अपनी मास्को यात्रा के दौरान सुपर 30 के बच्चों ने रूस का प्रसिद्ध विद्यालय ‘स्कूल 19’ के बच्चों से मुलाकात की तथा मशहूर दवा की कंपनी ‘ड रेड्डी’ के प्रयोगशाला का भी दौरा किया।

इस यात्रा दल में आनंद कुमार के भाई प्रणव कुमार के अलावा पटना के संत माइकल स्कूल के प्राचार्य फादर एडिसन आर्मस्ट्रॉन्ग, युनाइटेड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूूशन की सीईओ मोना गुलाटी भी शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि सुपर 30 संस्थान के छात्रों ने पिछले वर्ष ‘सल्व एंड विन प्रतियोगिता’ के तहत जापान का दौरा किया था। आनंद के मुताबिक, इस तरह का आयोजन आगे भी होगा।

LIVE TV