1993 सीरियल ब्लास्ट के 4 आरोपी बरी

सीरियल ब्लास्टनई दिल्ली। 1993 में राजधानी ट्रेनों में हुए सीरियल ब्लास्ट मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आज चार आरोपियों को बरी कर दिया। यह फैसला सबूतों के अभाव में लिया गया।

सीरियल ब्लास्ट की लम्बी जाँच

हालांकि इस मामले के 12 अन्य आरोपी अभी भी कैद में है। 6 दिसंबर 1993 को बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी पर विरोध जताते हुए मुंबई में इन धमाकों को अंजाम दिया गया था।

इन धमाकों में 200 से ज्यादा लोग मारे गए और हजारों लोग घायल हुए थे। इन धमाकों से सिर्फ मुंबई नहीं बल्कि पूरे देश को हिला दिया था।

सीरियल ब्लास्ट की सीबीआई जांच बैठाई गई थी। जांच के दौरान जिस शख्स का नाम सामने आया, वह पाकिस्तान का अंसार था।

अंसार से पूछताछ के दौरान सीरियल ब्लास्ट के सारे राज सामने आते गए। एक के बाद एक 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

जांच शुरू हुई और केस कोर्ट तक पहुंचा। लेकिन पुलिस जांच के दौरान सबूतों की कमी के कारण बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने चार आरोपियों को रिहा कर दिया।

LIVE TV