अगले सेशन से 10वीं में अनिवार्य होगी बोर्ड परीक्षा

सीबीएसई जयपुर। सीबीएसई के स्कूलों में अगले सेशन से 10वीं में बोर्ड की परीक्षाएं अनिवार्य होंगी। केंद्रीय एचआरडी मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को यह जानकारी दी। सीबीएसई ने छात्रों के मानसिक दबाव को हटाने के लिए 6 साल पहले 10वीं में बोर्ड परीक्षा को खत्म कर दिया था।

शिक्षाविद और अभिभावक संगठन सरकार से पुरानी व्यवस्था बहाल करने की मांग करते रहे हैं। उनका कहना है कि बोर्ड परीक्षा खत्म करने और किसी को फेल नहीं करने की नीति से एजुकेशन क्वॉलिटी पर असर पड़ा है। यह भी देखा गया है कि छात्र सीधे 12वीं बोर्ड का दबाव झेलने में सक्षम साबित नहीं हो पाते। इससे उन्हें आगे करियर की दिशा तय करने में भी मुश्किलें आती हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार ज्यादा जोर सरकारी स्कूलों की शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने पर दे रही है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार शिक्षा के स्तर में सुधार के प्रयास कर रही है और चाहती है कि छात्रों के बीच शिक्षा के साथ कुछ नया जानने की प्रबल इच्छा विकसित हो।

इस मौके पर उनसे कोटा के कोचिंग संस्थानों में आईआईटी जी की तैयारी करने वाले छात्रों द्वारा आत्महत्या पर भी सवाल पूछे गए। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ऐसे छात्रों की तैयारी के लिए सरकार आईआईटी-पीएल नाम से एक वेबसाइट लॉन्च की जाएगी। इस पर स्टडी मटेरियल, एक्सपर्ट्स का मार्गदर्शन और चर्चा का विकल्प मौजूद होगा।

LIVE TV