सिस्टम की मार झेल चुके शख्स ने बना डाली इन सुविधाओं से लैस ‘एंबुलेंस बोट’

कोरोनावायरस महामारी से देश जूझ रहा है. ऐसे में बहुत से लोग हैं, और ऐसे समय में समाज में रहने वाले हीरोज़ उभर कर सामने आ रहे हैं। उन्हीं में से एक हैं, जम्मू व कश्मीर के तारिक़ अहमद पतलू, जिन्होंने श्रीनगर की डल झील पर नाव को ही एंबुलेंस बना डाला है। इसके जरिए तारिक अहमद कोरोना के मरीजों को एक जगह से दूसरी जगह लाने ले जाने में उनकी मदद करते हैं। तारिक़ ने यह काम तब शुरू किया जब वह खुद कोरोना पॉजिटिव हो गए थे और उनकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आया था।

जब वह कोरोना पॉजिटिव हुए तो किसी ने भी उन्हें अस्पताल ले जाने में मदद नहीं की, ऐसे में वह जब ठीक हुए तो उन्होंने फैसला किया कि वह एक एंबुलेंस बनाएंगे जो डल झील के जरिए लोगों को अस्पताल पहुंचाने में उनकी मदद करेगी। इस फ्लोटिंग एंबुलेंस को बनाने में तारिक को बहुत से दिक्कतें भी हुईं। लेकिन, उनकी मेहनत रंग लाई और वह इस कामयाब हुए। उन्होंने कहा कि वह आज डल झील के रास्ते मरीज़ों को अस्पताल पहुंचाने में मदद कर रहे हैं। उन्होंने अपने ही खर्चे पर नाव पर इस फ्लोटिंग एंबुलेंस को तैयार किया और आज वह डल झील के आस पास रहने वाले लोगों को फ्री में इमरजेंसी के दौरान अस्पताल पहुंचाने में मरीज़ों की मदद कर रहे हैं। वह कहते हैं, “बढ़ते मामलों के कारण अस्पतालों और घरों में स्थिति को देखते हुए, मैंने लोगों के लिए यह सुविधा स्थापित की है, जिसमें पीपीई किट, स्ट्रेचर और व्हीलचेयर हैं।”

LIVE TV