सिविल सर्विसेज परीक्षा का रिजल्ट जारी, टीना रहीं टॉपर

सिविल सर्विसेजनई दिल्ली। सिविल सर्विसेज 2015 का रिजल्‍ट आज घोषित कर दिया गया। कैंडिडेट्स यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की वेबसाइट पर जाकर रिजल्‍ट देख सकते हैं। ग्रेटर नोएडा की रहने वाली टीना डाबी ने परीक्षा में टॉप किया है।

सिविल सर्विसेज में टीना डाबी ने किया टॉप

यूपीएससी ने सिविल सर्विसेज में सफल उम्मीदवारों की लिस्ट अपने वेबसाइट पर जारी कर दी है। लिखित परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2015 और इंटरव्यू का आयोजन मार्च-अप्रैल 2016 के महीने में किया गया था। इस परीक्षा में पहले स्थान पर ग्रेटर नोएडा की रहने वाली टीना डाबी (रोल नंबर: 0256747), दूसरे स्थान पर अतहर आमिर उल शाफी खान (रोल नंबर: 0058239) और तीसरे स्थान पर जसमीत सिंह संधु (रोल नंबर: 00105512) हैं।

इस परीक्षा में कुल 1078 उम्मीदवारों को सफलता मिली है। जनरल कैटेगरी के 499 उम्मीदवारों, ओबीसी कैटेगरी के 314 उम्मीदवारों, एसी कैटेगरी के 76 उम्मीदवारों और एसटी कैटेगरी के 89 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है। वहीं, सिविल सर्विस एग्जामिनेशन रूल्स 16 (4) & (5) के मुताबिक 172 उम्मीदवारों की रिजर्व लिस्ट तैयार की गई है। पास होने वाले उम्मीदवारों के नंबर यूपीएससी की वेबसाइट पर 15 दिनों के अंदर जारी कर दिए जाएंगे।

LIVE TV