सिंचाई ठेकदारों ने अधिशासी अभियंता पर गम्भीर आरोप लगाया

strikeधरना दे रहें सिंचाई ठेकदारों ने अधिशासी अभियंता पर निविदा में अनियमितता का गम्भीर आरोप लगाया :-
धरना दे रहें ठेकेदारों ने बताया की
इसी क्रम में दिनांक  07/04/2016 को मुख्य अभियंता सरयू नहर परियोजना फैजाबाद के कार्यालय में बहराइच के ठेकेदार धरना देंगे एवम ज्ञापन सौंपेंगे 
कल्पीपारा स्थिति सिंचाई कालोनी में दिनांक 19/03/2016 से ठेकेदार के धरने पर अपनी मांगो को लेकर बैठे है 
उक्त के क्रम में ठेकेदारों ने अधीक्षण अभियंता सिंचाई निर्माण मण्डल बहराइच द्वारा आमंत्रित निविदा सूचना संख्या 04/एस ई /2015-2016 का ठेकेदारों ने बहिष्कार किया उनके कार्यालय के सामने धरने पर बैठे रहें कोई भी निविदा प्राप्त नहीं हुई उपरोक्त निविदा के तहत पचास करोड़ की मिट्टी का कार्य नहरों की पुनर्स्थापना का था । ठेकेदारों की माँग है की छोटी छोटी नहरों को जोड़ कर एक बड़ी लाट जो बनाई जा रही है को निरस्त कर नहर वार निविदा आमंत्रित की जाय जिससे सभी ठेकेदार निविदा में प्रतिभाग कर सकें एवम प्रतिस्पर्धात्मक दरें आ सकें राजस्व की क्षति न हो ।
जिसके परिपेक्ष में प्रदर्शन कर रहें ठेकेदारों ने अधीक्षण अभियंता नवम खण्ड के कार्यालय गेट पर प्रदर्शन कर सम्बन्धित आधीक्षण अभियंता व सम्बन्धित मंत्री के विरुद्ध नारेबाजी की ।
अपनी मांगो को नहीं माने जाने पर विधानसभा पर प्रदर्शन व आत्मदाह की पूर्व में चेतावनी भी दे चुके है 
धरना के सन्दर्भ में अपनी मांगो के बारे में सिंचाई ठेकदार समिति के जिला संयोजक मों अब्दुल्ला ने बताया की हम जनपद के छोटे ठेकेदारों का दमन कर आधीक्षण अभियंता व सरकार मिलीभगत कर अपने चहेती कम्पनियों को ठेका आवंटित कर  ठेकेदारी के कार्यों का बंदरबांट कर रहीं है  बहराइच ,बलरामपुर श्रावस्ती आदि जनपदों में सिंचाई विभाग के कार्यों को बड़े पूंजीपति दूसरे राज्यों के ठेकेदारों के हाथों में भारी कमीशनखोरी कर बेचा जा रहा है और छोटे छोटे कार्यों को जोड़ कर बड़ा पैकेज बना कर पैसा लेकर बड़े पूंजीपति ठेकेदारों को आवंटित किया जा रहा है 
इस सन्दर्भ में सिंचाई ठेकेदार संघ के जिला संयोजक मों अब्दुल्ला ने बताया की हम छोटे ठेकेदारों के साथ हो रहें अन्याय के विरुद्ध हम हर स्तर पर आवाज़ उठायेंगे इस धरना प्रदर्शन में ठेकेदार संघ के  कोषाध्यक्ष  चिन्ताहरण पाल ठेकदार पी के सिंह,रामअवध सिंह,जैनाथ सिंह,विनय शर्मा,लुकमान खाँ,राज सिंह,गंगा राम,महमूद,विन्नू जमाल ,मजहर अबरार सन्नू,अरशद ठेकेदार  व काफी संख्या में सिंचाई ठेकेदार समिति के सद्स्य पदाधिकारी व ठेकदार उपस्थित रहें

LIVE TV