रोहित शेट्टी ने खोला राज़ बताया कितनी अलग है सिंघम से रणवीर की फिल्म सिम्बा

मुंबई.बॉलीवुड निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म सिम्बा 28 दिसंबर को रिलीज होगी. साल के आखिरी हफ्ते में आ रही रणवीर सिंह और सारा अली खान की एक्शन एंटरटेनर फिल्म को लेकर जबरदस्त Buzz बना हुआ है. सिम्बा कंप्लीट एंटरटेनमेंट पैकेज है, जिसमें रोमांस, डांस, एक्शन, ड्रामा और थ्रिलर होगा. कुछ लोग सिम्बा को रोहित शेट्टी की सिंघम से कम्पेयर कर रहे हैं.

एक इंटरव्यू में डायरेक्टर ने बताया कि कैसे सिम्बा, अजय देवगन की सिंघम से अलग है. फर्स्टपोस्ट इंग्लिश से एक बातचीत में रोहित शेट्टी ने कहा, ”ये तेलुगू फिल्म टेंपर पर बेस्ड है. कुछ ही प्लॉट ऐसे हैं जो एक जैसे नजर आएंगे. ये पूरी तरह से नई स्टोरी है. जब हम सिंघम को प्रमोट कर रहे थे, तब लोगों का कहना था कि ये दबंग की तरह लग रही है.”

https://www.instagram.com/p/BrzHc1UBKq0/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

“अगर कोई और भी गाड़ी हवा में उछालता है तो लोग कहते हैं कि ये रोहित शेट्टी का सिनेमा है. कोई दूसरा एक्टर पुलिस का रोल करता है तो लोग कहते हैं ये फिल्म सिंघम की तरह लग रही है. जब तक लोग सिम्बा नहीं देखेंगे, उन्हें नहीं पता चलेगा फिल्म के बारे में.”

”अगर सिम्बा देखकर लोगों के जहन में सिंघम आ रही है तो ये अच्छी बात है. क्योंकि वे एक ही यूनिवर्स से हैं. सिंघम और सिम्बा के बीच एक बड़ा अंतर है. वो ये कि सिंघम एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर था वहीं सिम्बा भ्रष्ट है. सिंघम का मतलब शेर है और सिम्बा का मतलब शेर का बच्चा. इसलिए हमने मूवी का नाम सिम्बा रखा.”

सेहत के मद्देनजर खाने-पीने की चीजों की पैकिंग सिस्टम को लेकर जल्द ही लागू होगा ये नियम

बता दें कि सिम्बा शादी के बाद रणवीर सिंह का पहला प्रोजेक्ट है. मंगलवार को सिम्बा की स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी गई. जहां सारा की मां अमृता सिंह, भाई इब्राहिम नजर आए. वहीं दीपिका रणवीर सिंह के माता-पिता, बहन के साथ स्क्रीनिंग में पहुंची थीं. देखना होगा कि रणवीर की मसाला एंटरटेनिंग फिल्म दर्शकों को कितना पसंद आती है.

LIVE TV