सिंगाही पुलिस पीड़ित फरियादी को थाने में बुलाकर की पिटायी

download (73)निघासन/लखीमपुर खीरी जहां मुख्यमन्त्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार का आदेश है की सूबे के अधिकारी सूबे की जनता व पीड़त फरियादियों की शिकायत पर त्वरित उचित कार्यवाही करें व उसे न्याय दिलाएं व किसी भी दशा में फरियादी को प्रताड़ित न करें क्योंकि फरियादी अधिकारी के पास न्याय की उम्मीद से जाता है। वहीं थाना सिंगाही पुलिस ने इन आदेशों की उड़ायी धज्जियां ।थाना सिंगाही क्षेत्र के गांव बेनीपुरवा के लाल बहादुर पुत्र शंकर ने बताया की गांव के ही नेतराम पुत्र गनेशी ने उनके खेत में शान ईंट उद्योग के मालिक मुजाहिद हुसैन से 50000 रुपया पर बिगहा प्राप्त कर जबरन गैर क़ानूनी ढंग से अवैध खनन करवा रहे हैं इस सम्बन्ध में उसने मुख्यमन्त्री महोदय की जनसुनवाई साईट के माध्यम से जिलाधिकारी खीरी से शिकायत की थी जिसमें मामले की जाँच हेतु सम्बंधित लेखपाल व कानूनगो मौके पर पहुंच कर खेत की पयमाइश की जिसमें शिकायत कर्ता का कथन सत्य पाया गया व उन्होंने शान ईंट उद्योग को लाल बहादूूर के खेत में खनन न करने की चेतावनी दी व मौके पर मौजूद लोगों व शान ईंट उद्योग के मुनीम , व लाल बहादूर के बयान लेकर आख्या तैयार की उपरोक्त मामले में लाल बहादुर के खेत में अवैध खनन पाया गया जिसमें अवैध खनन करवाने वालों पर विधिक कार्यवाही की आवशयक्ता है । आख्या तैयार कर वह चले गए ।उसके बाद पुनः शान ईंट उद्योग ने पीड़ित के खेत में मिट्टी धुलाई कार्य प्रारम्भ कर दिया इस पर उन्होंने पुन: उपजिलाधिकारी निघासन खीरी को प्रार्थना पत्र दिया जिसमें उपजिलाधिकारी महोदय ने थाना प्रभारी सिंगाही को अवैध खनन रूकवाये जाने व उचित कार्यवाही करने का आदेश दिया था जिस सम्बन्ध में पीड़ित लाल बहादुर को थाना प्रभारी सिंगाही संजय सिंह यादव ने थाने में बुलाया लाल बहादुर न्याय की उम्मीद से लेखपाल व कानूनगो द्वारा लगायी गयी आख्या को थाने में लेकर पहुँचे। थाने में पहले से मौजूद कानूनगो अनिल शुक्ला ने थाना प्रभारी सिंगाही से कहा की ये लाल बहादुर ने मुख्यमन्त्री की जनसुनवाई साईट पर कार्यवाही करके आपको और मुझे भी परेशान करके रख दिया है इसकी बांधकर पिटायी करने वाली है इतने पर ही थाना प्रभारी सिंगाही ने लाल बहादुर की लात घूसों से पिटाई करनी शुरू कर दी और एक घण्टे तक खडा कर रखा और कहा की अब कहीँ भठ्ठे वालों की शिकायत की तो मुझसे बुरा कोई नही होगा ।इस बात को लेकर पीड़ित लाल बहादुर बहुत दुखी और परेशान है की आखिर न्याय के लिये ओ कहाँ अपनी फरियाद लगाये। गौर तलब है की उपरोक्त अवैध खनन मामले में सम्बंधित लेखपाल व कानूनगो ने खेत की पैमाइश कर आख्या सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित कर दी है कि नेतराम पुत्र गनेशी ने लाल बहादूर के खेत की मिट्टी शान ईंट उद्योग को बेंच दी है जिसमे नेतराम व शान ईंट उद्योग पर अवैध खनन के अंतर्गत विधिक कार्यवाही की आवश्यक्ता है उसके बावजूद भी उक्त के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नही हुयी है ।
रिपोर्ट-अंकित सिंह
हमें रिपोर्ट प्राप्त समय-दोपहर 1.33बजे

LIVE TV