मौत के डर से थर्राए डॉक्टर, हेलमेट पहन कर रहे इलाज

सामूहिक अवकाश आंदोलननई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में बुधवार को एक अलग ही नजारा देखने को मिला। यहां AIIMS के रेजिडेंट डॉक्टर्स ने भी महाराष्ट्र के सरकारी अस्पतालों के 3,000 डॉक्टरों के सामूहिक अवकाश आंदोलन का समर्थन जताया। उन्होंने हेल्मेट पहनकर अस्पताल में मरीजों का मुआयना किया। इस तरह AIIMS के डॉक्टर्स ने भी ये जाता दिया की वो भी खुद को सुरक्षित नहीं समझते हैं।

बता दे महाराष्ट्र के रेजिडेंट डॉक्टर मरीजों के रिश्तेदारों द्वारा लगातार हमलों के विरोध में सामूहिक अवकाश आंदोलन कर रहे हैं, जिन्हें बुधवार को AIIMS के रेजिडेंट डॉक्टरों ने इस अंदाज में समर्थन दिया। इनके आंदोलन को इंडियन मेडिकल असोसिएशन (IMA) के डॉक्टरों का समर्थन भी मिला है।

गौरतलब है कि मुंबई हाई कोर्ट की फटकार और राज्य सरकार के नोटिस के बावजूद ये डॉक्टर अपना आंदोलन वापस लेने को तैयार नहीं हैं। इस कारण राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं।

उल्लेखनीय है कि राज्य के चिकित्सा मंत्री गिरीश महाजन ने इन डॉक्टर्स को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर वों बुधवार शाम तक काम पर नहीं लौटे तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

हालांकि महाराष्ट्र असोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (MARD) का कहना है कि डॉक्टर हाल ही में खुद पर हमलों के बढ़ने से डॉक्टर्स बेहद दुखी हैं। उनका कहना है की ऐसी स्तिथि में जान का जोखिम हो जाता है जिससे काम नहीं हो पाता।

LIVE TV