सामने आया यूपी सरकार का झूठ, झीलों में नहीं है पानी

लखनऊ। पानी को लेकर यूपी सरकार का झूठ सामने आया है| एक तरफ बुंदेलखंड की जनता पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रही है, वहीँ दूसरी तरफ यूपी सरकार ये बताने में समय बर्बाद कर रही है कि बुंदेलखंड मे पानी की कमी को दूर करने के लिए सरकार पूरी ताकत से काम कर रही है| और तो और सरकार का कहना है कि इसके नतीजे भी दिख रहे हैं।

यूपी सरकार का झूठ
IBN7 से साभार

यूपी सरकार का झूठ

इस मामले में सपा सरकार वाहवाही लूटने की भरपूर कोशिश कर रही है| आनन-फानन में प्रदेश सरकार ने महोबा के अर्जुन डैम और कोठी झील की तस्वीरें भी ट्वीट की हैं। इन तस्वीरों में दोनों जगहों पर भरपूर पानी दिख रहा है। सरकार का दावा है कि इस पानी से लोगों की प्यास बुझाई जाएगी लेकिन हकीकत कुछ और ही है।

दरअसल यूपी सरकार जिस पानी से लोगों की प्यास बुझाने की बात रही है, वहां बहुत ही कम पानी है| यह पानी इतना गंदा है कि इसे जानवर भी नहीं पी सकते हैं।

हम आप को बता दें कि यूपी सरकार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ऐसे तमाम ट्वीट और तस्वीरें डाली जा रही हैं जिनमें ये बताया जा रहा है कि बुंदेलखंड में पानी की उपलब्धता के लिए सरकार लगातार काम कर रही है|

वहीं दूसरी ओर रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने शुक्रवार सुबह ट्वीट करके कहा है कि झांसी स्टेशन पर 10 टैंक वैगन में पानी भरने का काम किया जा रहा है। उम्मीद है शाम तक यह काम पूरा कर लिया जाएगा। हम आपना सर्वश्रेष्ठ कर रहे हैं।

LIVE TV