फोन पर बात करते-करते लगा दिया लाखों का चूना, हैरत में पड़ गया लुटने वाला

साइबर सेलनई दिल्ली। एक कारोबारी के साथ लाखों रुपये की लूट का बड़ा ही अजीबो-गरीब किस्सा उजागर हुआ है। वारदात को एक हैकर ने अंजाम दिया। संजय जैन नाम के एक कारोबारी से हैकर ने एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करवाया, जिसके बाद उसने क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट्स कर उन्हें लाखों का चूना लगा दिया। आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। साइबर सेल मामले की छानबीन करने में लगी हुई है।

संजय ने बताया की उनको पहले VK-MYAMEX से एक टेक्स्ट मैसेज आय जिसमें अमेरिकन एक्सप्रेस बैंक के लिंक्स थे।

हैकर ने संजय को लॉगइन करने को कहा जिसके लिए उनसे 100 रुपये चार्ज भी लिया गया था। लॉगइन करने के बाद उनको कई अंतरराष्ट्रीय कॉल्स आने लगे।

कॉल्स को रोकने के लिए उन्होंने अपने सर्विस प्रोवाइडर से बात की थी। लेकिन उन कॉल्स को प्रोवाइडर ब्लॉक नहीं कर पाया।

इसके कुछ समय बाद जब संजय ने अपने बैंक से संपर्क किया तो उन्हें जानकारी मिली की उनके क्रेडिट कार्ड से 10 लाख रुपये की लेनदेन हो चुकी है।

संजय के मुताबिक़ उनको एक काल आया था जिसमें हैकर ने खुद को टेलिकॉम कंपनी का सिक्योरिटी ऑफिसर बताया था।

उनसे फोन पर एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने को कहा। साथ ही पैन कार्ड और पासपोर्ट की डीटेल्स भी मांगी। लेकिन सोफ्टवेयर चलाने पर संजय के फोन ने कुछ दिनों के लिए काम करना बंद कर दिया। मौक़ा देख हैकर ने 10 लाख रुपये का ऑनलाइन पेमेंट कर उड़ा लिए।

एक्सपर्ट्स का कहना है की सॉफ्टवेयर के जरिए संजय के सिम को एक तरह से कॉपी कर लिया गया।

हैकर को ऑनलाइन शॉपिंक के लिए ओटीपी मिला होगा जिससे उसने ऑनलाइन पेमेंट्स कर घटना को अंजाम दिया।

LIVE TV