‘साइकिल’ पर आज होगा अंतिम फैसला, अखिलेश और मुलायम दोनों दावेदार

लखनऊ। समाजवादी पार्टी में चल रहे घमासान को नया रूप मिल सकता है। सीएम अखिलेश और पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह दोनों लोग साइकिल चिह्न पर हक जमाए हुए है। साइकल चुनाव चिह्न मुलायम या अखिलेश गुट में किसका होगा, इस बात से परदा शुक्रवार को यानी आज हट सकता है।

अगर इस हाई वोल्टेज राजनीतिक दंगल में कोई और पेच बाकी है तो इसका भी पता चल जाएगा। आज होने वाले इस दंगल में अंपायर की भूमिका में चुनाव आयोग उतरेगा। दिन के 12 बजे आयोग इन दोनों गुटों की सुनवाई करेगा। समाजवादी पार्टी के दोनों गुट ने खुद को असली समाजवादी पार्टी बताते हुए साइकल सिंबल पर अपना दावा ठोंका है।

चुनाव आयोग में आज होने वाले फैसले से पहले दोनों गुट ने रणनीति पर काम करने के लिए गुरुवार को पूरे दिन कानूनी राय ली। अखिलेश गुट की ओर से रामगोपाल यादव और नरेश अग्रवाल इसकी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, वहीं मुलायम सिंह गुट की ओर से इसकी जिम्मेदारी अमर सिंह और शिवपाल सिंह यादव उठा रहे हैं।

LIVE TV