ऑटो-ट्रक की भिड़ंत से तिलमिलाए सांप ने चार को काटा, लेकिन हुई सात की मौत

सांपमुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर के झपहा में शुक्रवार को तेज रफ्तार ट्रक और ऑटो की टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई । यह हादसा समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर हुआ, इस दौरान घायलों को बचाने आए चार लोगों को सांप ने डस लिया। जिन्हें तत्काल हॉस्पिटल भेजा गया। वहीं 7 अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है। हादसे से गुस्साए लोगों ने मौके पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस पर पथराव किया।

इस दौरान नाराज लोगों ने पुलिस को बॉडी नहीं उठाने दी और जमकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रही भीड़ ने एनएच-77 जाम कर दिया गया। पुलिस पर पथराव के बाद यहां तनाव के हालात बन गए।

ट्रक का पीछा कर रही थी पुलिस

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एनएच-77 पर पुलिस ट्रक का पीछा कर रही थी। ड्राइवर काफी तेज रफ्तार से ट्रक को भगा रहा था। इस बीच पुलिस का गाड़ी ने ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी दौरान ट्रक ने सामने से आ रही सवारी ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो  गया। मारे गए लोगों में सहदेव प्रसाद, चंदन साह, महेश ठाकुर, विनोद सहनी, अवधेश राम और उनकी बेटी नंदनी कुमारी शामिल हैं तथा एक शख्स की पहचान नहीं हो पाई है।

घटना से आक्रोशित लोगों ने मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रोड पर जाम लगा दिया। इस कारण करीब छह घंटे ट्रैफिक पर असर पड़ा। भीड़ ने दो एंबुलेंस और क्रेन में तोड़फोड़ भी की।

लोगों द्वारा पत्थरबाजी के दौरान अहियापुर थानेदार, नगर डीएसपी के बॉडीगार्ड समेत कई पुलिसवालों को चोट लगी है।

LIVE TV