सांप्रदायिकता के खिलाफ वामपंथी दल करेंगे प्रांतीय सम्मेलन

सांप्रदायिकतालखनऊ। लोकतंत्र की रक्षा, सांप्रदायिकता के खिलाफ तथा महंगाई समेत कई समस्याओं को लेकर वामपंथी दल 20 जून को प्रान्तीय सम्मेलन करेंगे। इसका फैसला सोमवार को माकपा राज्य कार्यालय में हुई वामपंथी दलों की बैठक में लिया गया।

सांप्रदायिकता के खिलाफ मोर्चा

बैठक में कहा गया कि केन्द्र और प्रदेश की सरकारें महंगाई, बेरोजगारी जैसी जनता की बुनियादी समस्याओं को हल करने में नाकामयाब हैं। केन्द्र की मोदी सरकार समस्याओं से लोगों का ध्यान हटाने के लिए सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने में संघ परिवार, आरएसएस और दूसरे सांप्रदायिक संगठनों की मदद कर रही है। माकपा राज्य कमेटी के सचिव हीरालाल यादव ने आईपीएन को बताया कि वामपंथी दल जनता के बीच एक व्यापक अभियान चलाने की तैयारी का कार्यक्रम इस सम्मेलन में तय करेंगे। बैठक में माकपा के प्रांतीय मंत्री का हीरालाल यादव, सचिव मण्डल सदस्य का प्रेमनाथ राय, सीपीआई के प्रांतीय सचिव गिरीश चन्द्र शर्मा तथा अरविन्द राज स्वरूप, भाकपा माले के प्रान्तीय सचिव रामजी राय व रमेश सिंह सेंगर उपस्थित रहे।

LIVE TV