सलमान के पास नहीं है खुद को बेकसूर साबित करने के सबूत, 10 मार्च को आएगा फैसला  

सलमान को सजा मुंबई : सुपरस्टार सलमान खान पर एक बार फिर मुसीबत के बादल मंडरा रहे हैं. काला हिरण शिकार मामले में सलमान की मुसीबतें बढ़ सकती हैं और उन्हें सजा भी हो सकती है. सलमान के साथ सैफ अली खान भी इस मामले में कसूरवार साबित हो सकते हैं. सलमान को सजा हो सकती है.

दरअसल सलमान और सैफ ने जोधपुर कोर्ट में अपने बचाव के लिए सबूत पेश करने थे. लेकिन सलमान और सैफ ने अपने बचाव के लिए कोई भी सबूत पेश नहीं किए.

सलमान को सजा… फैसला

ऐसे में कोर्ट ने मान लिया कि इनके पास अपने बचाव के लिए का सबूत नहीं है. अब इस मामले पर कोर्ट 1 मार्च को अंतिम बहस होगी. इस दौरान दोनों पक्ष अपने-अपने तर्क पेश करेंगे.

खबरों के मुताबिक, 10 मार्च तक इस मामले पर फैसला आ सकता है.

27 जनवरी को जोधपुर कोर्ट सलमान अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को सिरे से नकारते हुए अपनी तरफ से बचाव में सबूत पेश करने का दावा किया था. उनके दावे को ध्यान में रखते हुए कोर्ट ने उन्हें 15 फरवरी को सबूत पेश करने थे. लेकिन सलमान ने सबूत नहीं दिए. सलमान के साथ मामले में चार अन्य आरोपी सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम कोठारी भी मौजूद थे.

सलमान के वकील हस्तीमल सारस्वत ने कहा था कि सलमान ने सभी सवालों का जवाब सही दिया है. उन्होंने कहा कि सलमान से कुल 58 सवालों के जवाब पूछे गए. करीब आधे घंटे तक चले सवाल-जवाब के सिलसिले के बाद सलमान कोर्ट से बाहर निकल आए. इसके बाद बाकी चार सितारों से सवाल पूछे गए.

 

LIVE TV