सर्राफा व्यापारियों का 39वे दिन भी नहीं थमा हड़ताल

bullion-market-strike_56e8f7ef8edc1 (1)एजेन्सी/नई दिल्ली : सर्राफा व्यापारियों के द्वारा की जा रही हड़ताल को कही से भी थमता हुआ नहीं देखा जा रहा है. बल्कि साथ ही यह भी देखने को मिल रहा है कि यह हड़ताल काफी व्यापक होती जा रही है. अब इस मामले में ही यह खबर सामने आई है कि इस हड़ताल को 39 दिन हो चुके है लेकिन फिर भी कही इसका असर कम नहीं हो रहा है.

गौरतलब है कि इस हड़ताल का असर पूरे देश में ही एक जैसा देख्ने को मिल रहा है. कही इस हड़ताल के अंतर्गत तोड़फोड़ की जा रही है तो कही पुतले जलाने का काम किया जा रहा है. इस दौरान ही यह बात भी सामने आ रही है कि कई सर्राफा संगठनों के द्वारा 19 मार्च को हड़ताल वापस लेने का काम भी किया गया था लेकिन इसके बावजूद भी अधिकतर दुकानें बंद ही देखने को मिली.

गौरतलब है कि व्यापारियों की इस हड़ताल का असर ना केवल बाजार पर पड़ रहा है बल्कि साथ ही यह भी देखने को मिल रहा है कि इस कारण सोने-चांदी के आभूषण की खरीद भी बिलकुल खत्म सी हो गई है. गौरतलब है कि सांसद में पेश किये गए बजट में 1 फीसदी एक्साइज लगाए जाने को लेकर यह विरोध 2 मार्च से चल रहा है. व्यापारियों के द्वारा जहाँ हड़ताल कर इसे वापस लिए जाने की मांग की जा रही है तो वहीँ सरकार की तरफ से ऐसा कोई संकेत नहीं मल रहा है.

LIVE TV