सर्राफ़ा एसोसिएशन ने 42 वे दिन भी सर्राफ़ा बजार को पूर्णतया बन्द रखा

images (6)उत्तर प्रदेश के जनपद  हापुड के सिटी कोतवाली क्षेत्र के  सर्राफ़ा एसोसिएशन ने 42 वे दिन भी  सर्राफ़ा बजार मे पूर्णतया बन्द रखा केन्द्र सरकार द्वारा एक प्रतिशत की एकसाइज ड्यूटी लगाने के चलते हापुड मे सर्राफ़ा मार्केट पुरी तरह बन्द रहा सर्राफ़ा व्यपहारीयो का कहना है जब तक एक्साइज ड्यूटी वापस नही होगी तब तक आन्दोलन तेज़ी से चलता रहेगा। तथा साथ ही केंद्र सरकार को एकसाइज ड्यूटी हटाने को कहा। 

वीओ —सर्राफा व्यापारियों का कहना है की इस हड़ताल के चलते अब तक करोड़ों का नुक़सान लोगो को हो गया हैऔर लोगो को अपनी बेटी की शादी करने के लिए ज्वैलरी भी नही मिल पा रही है जिसके चलते आम जनता काफी दूखी है। ज्वैलरी न होने के चलते बेटियों शादियों मे भी दिक़्क़त आ रही। और ये राजनीती के लोग क्या जाने की इससे आम लोगो को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।वही केन्द्रीय एसोसिएशन ने निर्णय लिया है की हड़ताल सोमवार तक जारी रहेगी सर्राफ़ा व्यपहारीयो का कहना है एकसाइज ड्यूटी नही घटेगी जब तक हड़ताल जारी रहेगी

विडियो देखें-

LIVE TV