समीक्षा अधिकारी परीक्षा पर्चा लीक मामले में रिपोर्ट तलब

समीक्षा अधिकारी परीक्षालखनऊ। उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 27 नवंबर को ली गई प्रारंभिक समीक्षा अधिकारी परीक्षा की द्वितीय पाली के सामान्य हिंदी के पेपर लीक मामले में प्रभारी सीजेएम इंद्र प्रकाश ने थाना हजरतगंज से आठ दिसंबर तक रिपोर्ट मांगी है। 

इस मामले में आईजी (रूल्स एंड मैन्युअल) अमिताभ ठाकुर ने एफआईआर दर्ज कराने के लिए शनिवार को सीजेएम लखनऊ के समक्ष प्रार्थनापत्र दिया। इसके बाद रिपोर्ट तलब की गई।

समीक्षा अधिकारी परीक्षा का पर्चा लीक मामला

प्रार्थनापत्र में आईपीएस अमिताभ ने कहा है कि इस परीक्षा के कई अभ्यर्थी उनसे मिले और कहा कि उनमें से एक आलोक कुमार के मोबाइल नंबर पर एक दूसरे मोबाइल से वाट्सअप के जरिए आने वाले पर्चे के उत्तर परीक्षा शुरू होने से पहले भेजे गए। उन्होंने कहा कि ऐसे मैसेज दूसरो के मोबाइल पर भी आए थे।

अमिताभ ने कहा कि उन्होंने स्वयं देखा कि 2.30 बजे शुरू होने वाली परीक्षा के लिखित उत्तर के तीन पृष्ठ आलोक के वाट्सएप पर उसी दिन 2.23 बजे आए दिख रहे थे। उन्होंने इन उत्तरों को हिंदी प्रश्नपत्र से मिलाया तो 60 में 48 प्रश्नों के उत्तर पूर्व में ही भेजे गए मिले।

थाना, एसएसपी और आईजी लखनऊ से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर अमिताभ ने सीजेएम के सामने वाद दायर किया गया है, जिसमें पुलिस पर प्रभावशाली राजनैतिक लोगों के प्रभाव में कार्रवाई नहीं करने का आरोप है।

LIVE TV