समाजवियों का अनोखा प्रदर्शन! हाथ-पैर पर पट्टी बांधकर पहुंचे अस्पताल

बरेलीः 300 बेड के मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल को लेकर आज समाजवादियों ने अनोखा प्रदर्शन किया। सपाइयों ने हाथ पैर और सिर पर पट्टी बंधी और खून से लथपथ हालत में हॉस्पिटल पहुच गए और योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

बरेली के नवनिर्मित मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में टूटे-फूटे हाथ,पैर,सिर में पट्टी बांधे और खून से लथपथ यह सभी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हैं।

यह किसी एक्सीडेंट में या किसी मारपीट में घायल नहीं हुए। न ही पुलिस ने इनके साथ मारपीट की। आप सोच रहे होंगे तो फिर ऐसा क्या हुआ कि यह लोग इस तरीके से पट्टी बांधे हुए हैं।

दरअसल बरेली में अखिलेश सरकार के दौरान 300 बेड का मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाया गया था जो लगभग अखिलेश सरकार में ही बनकर तैयार हो चुका था। छोटे-मोटे कामों की वजह से यह हॉस्पिटल आज तक चालू नहीं हो सका।

फैक्ट्री संचालकों की लापरवाही से 2 मजदूरों की मौत, जानें पूरा मामला

जिस वजह से आज समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता हैदर अली ने तमाम कार्यकर्ताओं के साथ में अस्पताल में जाकर पट्टियां बांधकर सांकेतिक प्रदर्शन किया और योगी सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द यह हॉस्पिटल जनता के सुपुर्द किया जाए। ताकि गरीब जनता को सरकारी अस्पताल का लाभ मिल सके।

LIVE TV