सीएम अखिलेश यादव छोड़ेंगे समाजवादी पार्टी !

लखनऊ। समाजवादी पार्टी की आपसी कलह अब जगजाहिर हो चुकी है। सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव चाहे जितना कहें पर गाहे-बगाहे पारिवारिक कलह सामने आ ही जाती है। कयास ये भी लगाये जा रहे हैं कि 2017 के विधानसभा चुनाव में सीएम अखिलेश समाजवादी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकते हैं।

समाजवादी पार्टी

ऐसे में प्रदेशभर की यादव बिरादरी के सामने उहापोह की स्थिति बनी हुई है। इसी कलह को देखते हुए प्रदेश की यादव महासभा ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि अगर सीएम समाजवादी पार्टी छोड़ते हैं तो ऐसी स्थिति में यादव महासभा सीएम अखिलेश का साथ देगी।

यादव महासभा के इस चौंकाने वाले बयान के बाद सपा सुप्रीमो व यूपी सपा अध्‍यक्ष शिवपाल यादव को झटका लगना लाजिमी है।

सपा की इस आपसी रंजिश के बाद से कयास लगाये जाने लगे हैं कि अखिलेश यादव सपा को छोड़ सकते हैं। यदि अखिलेश यादव ने सपा छोड़ी तो बड़ा वोट बैंक कटना भी तय माना जा रहा है।

इस बारे में यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने कहा है कि प्रदेश भर के सभी यादव अखिलेश का साथ देंगे। यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि सैफई परिवार की लड़ाई कभी नाटक तो कभी असली लगती है। इसीलिए हम सभी ने फैसला किया है कि पूरा यादव गुट अखिलेश यादव का साथ देगा।

अखिलेश यादव ने यूपी में सुशासन किया है जिसके चलते उन्होंने यादवों के दिल में जगह बनाई है। हालाँकि हमेशा से सपा सुप्रीमो ने सभा को अपना समर्थन दिया है। यादव महासभा का यह फैसला मुलायम और शिवपाल के लिए खतरे की घंटी लेकर आया है।

LIVE TV