गुजरात में सब इंस्पेक्टर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

सब इंस्‍पेक्‍टर की पिटाईअहमदाबाद। गुजरात के सूरत में लोगों ने एक सब इंस्‍पेक्‍टर को बेरहमी से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। सब इंस्‍पेक्‍टर छापेमारी के लिए गया हुआ था। सब इंस्‍पेक्‍टर की पिटाई का वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग सब इंस्‍पेक्‍टर को घेर कर पीट रहे हैं। वीडियो में पुलिस वाला खुद को बचाने के लिए लाठी का इस्तेमाल करता है। लेकिन, लोगों के गुस्से के आगे उसकी एक नहीं चलती।

सब इंस्‍पेक्‍टर की पिटाई को लोगों ने ठहराया जायज

जिस पुलिस वाले की पिटाई हो रही है उसका नाम वीएस पटेल है। ये शराब बंदी शाखा में बतौर सब इंस्पेक्टर तैनात हैं। लोगों का आरोप है कि इस सब इंस्‍पेक्‍टर की पिटाई की वजह से एक युवक की मौत हो गई थी।

जबकि पुलिस वालों का इस आरोप पर कहना है कि चौक बाजार इलाके में शराब की जानकारी मिलने पर छापेमारी के लिए गये थे। जहां चार लोग मिले और उनमें से एक मिर्गी के दौरे की वजह से गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई।

सब इंस्‍पेक्‍टर की पिटाई के बाद से इलाके का माहौल खराब है। लोगों के बीच पुलिस का खौफ है जिस वजह से वे घर से बाहर भी नहीं निकल रहे हैं।

LIVE TV