सफाई न होने के कारण बजबजाती नालियां व गंदगी दे रही बीमारियों को दावत

क्षेत्र के साहनीपुर ग्राम पंचायत के डेरा गांव में सफाई न होने के कारण नालियां बजबजा रही हैं। गलियों में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे है। ग्रामीणों के द्वारा कई बार संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को अवगत कराया गया, लेकिन इसके बाद भी समस्या बरकरार है। इससे ग्रामीणों को बीमारियां फैलने का अंदेशा सता रहा है।

करीब एक हजार की आबादी वाले साहनीपुर के बंजारा डेरा गांव में कई माह से सफाई कर्मी नहीं पहुंचा। जबकि गांव में जल निकासी के भी उचित प्रबंध नहीं है। वहीं जिन स्थानों पर नालियां बनी भी हैं वह टूटी होने से गलियों में पानी भर जाता है। समय से सफाई न होने के कारण गांव में नालियों बजबजा रही है जबकि जगह- जगह कूड़े के ढेर जमा हैं। ग्रामीणों ने समस्या को लेकर कई बार कर्मियों को अवगत कराया, लेकिन इसके बाद भी समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में तैनात सफाई कर्मी अजय पिछले चार माह से नहीं आया है। नालियां चोक होने के कारण बस्ती में जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इससे संक्रामक बीमारियों के फैलने का अंदेशा बना हुआ है। एसडीएम आरसी यादव ने बताया कि सूचना मिली है। ब्लॉक कर्मियों को अवगत करा शीघ्र समस्या निस्तारण कराया जाएगा। बारिश के दौरान सफाई को लेकर अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन गांव की स्थितियां फिर भी बदतर हैं। इससे लोगों में मौसमी बीमारी फैलने का डर सता रहा है।

कमला देवी सफाई कर्मी को फोन के माध्यम से कई बार समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन इसके बाद भी चार माह से वह गांव नहीं आया है। वहीं पूर्व में भी आने के दौरान साफ सफाई की खानापूर्ति ही की गई।

ओमवती देवी जगह-जगह जलभराव होने के कारण स्थानीय लोगों को समस्याएं हो रही हैं। गंदगी के कारण दिन में मच्छरों का प्रकोप है। इससे डर सताता रहता है कि कहीं डेंगू, चिकुनगुनिया जैसी बीमारी न फैल जाए।

संजू कुमार जिला प्रशासन की ओर से साफ सफाई को लेकर अभियान चलाया जा रहा। लोगों को जागरूक किया जा रहा है, लेकिन इसके बाद भी गांव में अभियान का असर नहीं हैं।

LIVE TV