सचल दल के असिस्टेंट कमिश्नर खुद खड़े होकर करा रहे वसूली, घूसखोरी पर नहीं लग रही लगाम

Report – Vishal Singh/Gonda

भ्रष्टाचार की एक ऐसी खबर यूपी के गोंडा से सामने आई है जिसने यह तो साबित कर दिया कि मुख्यमंत्री की लाख कोशिशों के बाद भी भ्रष्टाचार पर कोई अंकुश लगने का नाम नहीं ले रहा .

यहां तक कि जिन अधिकारियों को भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की कमान सौंपी गई है वह खुद तक इस धंधे में लिप्त है। कैमरों में कैद हुआ यह ताजा मामला गोंडा के सेल टैक्स डिपार्टमेंट का है . जहां सचल दल के असिस्टेंट कमिश्नर खुद खड़े होकर वसूली करा रहे हैं।

घूसखोरी

यह जो गाड़ी में बैठे हुए अधिकारी को आप देख रहे हैं यह कोई और नहीं बल्कि खुद सचल दल के असिस्टेंट कमिश्नर है जिनका नाम चंद्रभान सरोज है जो अपने मातहतों से ट्रैकों को रोककर वसूली करवाते हैं और इसके बाद वसूली का एक बड़ा हिस्सा हजम कर जाते है।

अभी उन्होंने कुछ देर पहले फैजाबाद जाने वाली एक ट्रक को रोका है . जिससे इन्होंने सीधे तौर पर पांच हज़ार रुपये की डिमांड की है। इस डिमांड के बाद असिस्टेंट कमिश्नर के साथ में काम करने वाले कुछ सिपाही और उनके खुद के लोग ट्रक के ड्राइवर को अपने साथ लेकर जाते हैं और इसके बाद उनसे रेट फिक्स करते हैं  ले देकर मामला दो हज़ार पर तय हो जाता है।

यह दो हज़ार रुपये ट्रक ड्राइवर असिस्टेंट कमिश्नर के साथ में रहने वाले एक सिपाही को देता है . जिसके बाद उसके ट्रक को जाने की अनुमति दी जाती है।

मीडिया के कैमरे में शुरू से लेकर आखरी तक इस पूरी सेटिंग – गेटिंग के रिकॉर्ड होने के बाद जब पूरे मामले में असिस्टेंट कमिश्नर चंद्रभान सरोज जो कि खुद मौके पर मौजूद थे उनसे जब जानकारी चाही गई तो उनका कहना था कि आप के कैमरे में जो कुछ भी है उसको लाकर हमको दिखाइए इसके बाद वह खुद कार्यवाही करते हैं।

जबकि आपको बता दें की शहर के बड़गांव पुलिस चौकी चौराहे पर खुद खड़े होकर असिस्टेंट कमिश्नर चंद्रभान सरोज वसूली की इस पूरी घटना को अपनी आंखों के सामने संचालित करवा रहे थे .

बागपत जिला पुलिस प्रशासन ने बालिकाओं की सुरक्षा के लिए शुरू की यह अनूठी पहल

लेकिन मीडिया को चकमा देने के लिए कैमरे के सामने पड़ते ही उन्हें अपना बयान तक बदल डाला। यह कोई पहला मामला ऐसा नहीं है इससे पहले भी सेल टैक्स व इससे जुड़े अलग – अलग विभागों के लोग रात के अंधेरे में वसूली की रोज नई घटनाओं को अंजाम देते हैं।

अब ऐसे में देखना होगा कि भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली योगी सरकार ऐसे अधिकारियों पर कितनी सख्त दिखाई देती है . क्योंकि मामला सीधे तौर पर सेल टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर से जुड़ा है जो कि खुद रात के अंधेरे में खड़े होकर वसूली करवाते हैं।

 

LIVE TV