संदीप दीक्षित ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- यहां मेरी कोई वैल्‍यू नहीं

संदीप दीक्षित दिल्‍ली। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को भले ही यूपी में कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार के तौर पर प्रॉजेक्ट कर दिया गया हो लेकिन उनके बेटे और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने पार्टी और दिग्गज नेताओं पर ही निशाना साधते हुए एक ब्लॉग लिख दिया है।

डेलीओ वेबसाइट पर लिखे इस ब्लॉग में कांग्रेस का विरोध करते हुए संदीप दीक्षित ने बताया कि पार्टी में उनकी कोई वैल्यू नहीं है। उन्हें जरा सा भी महत्व नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन को निशाना बनाते हुए लिखा, ‘दिल्ली कांग्रेस ने मेरे सामने मुश्किल हालात खड़े कर दिये हैं। दिल्ली कांग्रेस एक ऐसे इंसान के नेतृत्व में चल रही है जो लगातार सीधे तौर पर शीला दीक्षित पर अपनी झूठी रिपोर्ट्स से हमले करता रहा है। मैं ऐसे नेतृत्व को स्वीकर नहीं कर सकता जिसका पूरा जोर शीला दीक्षित के नेतृत्व में चलाई गई सरकार को खारिज करने में लगा हो।’

संदीप ने अजय माकन पर कैग के कॉमलवेल्थ रिपोर्ट के गलत तथ्यों को मीडिया तक पहुंचाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व के बारे में मुझे बताया गया है कि विद्रोही स्वभाव और बेअदबी की वजह से मुझे पसंद नहीं किया जाता। बताइये अब मैं कहां जाऊं? संदीप ने कहा कि उनके सामने फिलाहल तीन रास्ते हैं, कांग्रेस जिसमें वह यकीन करते हैं, दूसरा बीजेपी और तीसरा आम आदमी पार्टी।

संदीप दीक्षित  ने ब्‍लॉग में लिखा दर्द

उन्होंने बीजेपी को अभिशाप कहा। उन्होंने लिखा, मैं ऐसा सिर्फ इसलिए नहीं कह रहा हूं क्योंकि मैं एक नास्तिक हूं बल्कि इसलिए क्योंकि मैं सामाजिक लोकतंत्र में यकीन रखता हूं लेकिन दयनीय बुद्धि और कुतर्क करने वाले संघ के रहते हुए मेरे जैसे इंसान का वहां रह पाना असंभव है। उन्होंने कहा कि अब मैं उस जगह की तलाश करूंगा जहां मुझे सम्मान मिले, मेरा आत्म सम्मान बरकरार रहे।

संदीप दीक्षित ने अपनी बात समाप्त करते हुए कहा, जहां कहीं भी हो सकेगा मैं अपने छोटे प्रयास से ही संघ के प्रभाव का विरोध करता रहूंगा। कांग्रेस को भारतीय राजनीति में फिर से प्रधानता से स्थापित करने में जो भी हो सकेगा मैं करूंगा। बाद में न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए संदीप ने स्पष्ट किया कि उन्होंने जो भी बातें ब्लॉग में लिखी हैं वह उन पर अभी भी कायम हैं। उसमें किसी के खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाये गये हैं। उन्होंने कहा, ‘कुछ कारणों से मैं कांग्रेस के ‘बड़े गोले’ के भीतर नहीं हूं। मैं पार्टी के लिए जो कुछ भी कर सकूंगा करता रहूंगा।’

LIVE TV