संगम तट पर लगे आस्था के माघ मेले में आये विदेशी सैलानी, सऊदी अरब से आये है विदेशी सैलानी

REPORT-SYED RAZA/PRAYAGRAJ

प्रयागराज के  संगम तट पर लगे आस्था के माघ मेले में सात समंदर पार से आये विदेशी सैलानी कर रहे हैं भारतीय योग विद्या का प्रचार. करीब सौ विदेशी सैलानियों की टोली संगम घाट और दूसरी जगहों पर रोजाना क्रिया योग की पाठशाला चलाकर मेले में आये तीर्थयात्रियों के सामने अपनी योग साधना का प्रदर्शन करती है और  लोगों को  इसके फायदे गिनाते हुए.

माघ मेला

उन्हें रोजाना योग करने के लिए प्रेरित भी करती है. क्रिया योगा के प्रति इन विदेशियों की आस्था और लगाव मेले में आए श्रद्धालुओं पर ज़बरदस्त असर कर रही है और लोग भारत की इस पुरानी विद्या से जुड़ने का संकल्प ले रहे हैं.

प्रयागराज के माघ मेले में इस तरह की अनूठी पाठशाला रोज़ ही चलती रहती है. इस पाठशाला में करीब  सौ विदेशी सैलानी उस क्रिया योग विद्या का  प्रदर्शन करते हैं जिसे अपनाकर हमारे ऋषि- मुनि और पूर्वज न सिर्फ खुद को  चुस्त- दुरुस्त रखते थे बल्कि अपने जीवन को खुशहाल भी बनाते थे. मौजूदा दौर में जब हम अपनी इस विरासत को भूल से गए हैं तो ऐसे वक्त में सात समंदर पार से आए.

विदेशी सैलानी हमें बेहतर ज़िंदगी बिताने के लिए योग के नायब नुस्खे को अपनाने की नसीहत दे रहे हैं. ये सैलानी इस पाठशाला के ज़रिये यह बताते हैं कि योग विद्या से जुड़ने के बाद उनकी ज़िंदगी में किस तरह का बदलाव आया और उन्हें इसका कितना फायदा हुआ.

महिला की ईंट पत्थर से कुचल कर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

सैलानियों की यह टोली करीब डेढ़ घंटे तक अपनी योग साधना का प्रदर्शन करती है योग की पाठशाला में अपनी कला का प्रदर्शन करने और मेले में आए लोगों को सन्देश देने के बाद यह विदेशी सैलानी रोज़ाना गंगा में आस्था की डुबकी  लगाते हैं, गंगा का आचमन करते हैं और स्नान कर अपने पापों से मुक्त होने की कामना करते हैं.

इन विदेशियों का कहना है कि  मेले में आने के बाद वह अपना हर दुःख- दर्द भूल गए हैं. विदेशी योग प्रचारको की इस अनूठी पाठशाला को रोजाना हज़ारों लोग देखते हैं और इनसे योग के फायदे जानने के बाद ज़िंदगी में इसे अपनाने का संकल्प लेते हैं. क्रिया योग आश्रम के संस्थापक योगी सत्यम का कहना है कि क्रिया योग ही असल योगा है और पहले से ज़्यादा बेहतर अब लोग इसको समझ रहे है। उधर विदेशियों का कहना है कि क्रिया योग करने से उनको काफी फायदा हुआ है।

LIVE TV