श्रीनगर लोकसभा उपचुनाव : तीन जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद

उपचुनावश्रीनगर। प्रशासन ने सोमवार को श्रीनगर लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर श्रीनगर, बडगाम और गंदरबल तीनों जिलों में इटंरनेट सेवाएं बंद कर दी है। इन तीनों जिलों में होने वाले चुनाव के मद्देनजर मोबाइल इंटरनेट और ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी बंद कर दी गई है।

सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि चुनावों के दौरान अलगाववादियों द्वारा किसी तरह की अफवाह फैलाने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।

रेलवे का बड़ा फैसला, ट्रेन चलने से चार घंटे पहले मिलेगा सीट नम्बर, जानें पूरी खबर

संसदीय उपचुनाव में मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा। इस दौरान कुल 1,261,397 मतदाता 1,559 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान केंद्रों और मतदानकर्मियों की सुरक्षा के लिए पुलिस और अर्धसैनिकबलों की तैनाती की गई है।

LIVE TV