Leak के peak पर पहुंचा श्याओमी अब ला रहा है मेटल नोटबुक

श्याओमी मोबाइलश्याओमी मोबाइल कंपनी का बीजिंग में बुधवार को एक इवेंट आयोजित होने वाला है, पर कंपनी के नये स्मार्टफोन लांच की ख़बरों का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। पहले जहां एक ओर इस इवेंट को लेकर रेडमी नोट 4 चर्चा में था तो उसके बाद सोशल मीडिया पर आने वाली कुछ तस्वीरों ने ख़बरों का रुख रेडमी प्रो की ओर खींच लिया। लेकिन इंटरनेट पर ताजा लीक नोटबुक की तस्वीरें आ जाने से अब यह मामला और भी गहरा सा गया है।

इसके कारण किसी पुख्ता नतीजे पर पहुंचना बहुत मुश्किल है। इस कथित नोटबुक की तस्वीरों के अलावा कंपनी के इस प्रेजेंटेशन स्लाइड में डिवाइस की संभावित कीमत का खुलासा होने का दावा भी किया गया है।

श्याओमी मोबाइल

लीक हुई जानकारी के मुताबिक, कथित मी नोटबुक के दो वेरिएंट में आने की उम्मीद है। स्टैंडर्ड वेरिएंट में इंटेल कोर आई5 सीपीयू, 8 जीबी रैम और 356 जीबी स्टोरेज हो सकती है। इस वेरिएंट की कीमत 3,999 चीनी युआन (करीब 40,000 रुपये) होगी। वहीं प्रो वेरिएंट में इंटेल कोर आई7, एनविडिया ग्राफिक्स कार्ड, 166 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है। इस वेरिएंट को 8,699 चीनी युआन (करीब 68,000 रुपये) में लॉन्च किया जा सकता है। मी नोटबुक के 15.6 इंच डिस्प्ले और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आने का दावा भी किया जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि श्याओमी बुधवार को होने वाले इवेंट में कथित मी नोटबुक पेश कर सकती है।

गिज़्मोचाइना द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरों से एक ऑल-मेटल नोटबुक आने का खुलासा होता है। मी नोटबुक की साइड प्रोफाइल तस्वीर से इसके एक पतले डिवाइस होने का पता चलता है। गौर करने वाली बात है कि लीक तस्वीर में डिवाइस पर मी लोगो नहीं दिख रहा है।

मी नोटबुक पर आधारित सभी खबरें लीक पर आधारित है, इसलिए इस बारे में कोई भी जानकारे पुख्ता तौर पर दे पाना मुमकिन नहीं है। फिलहाल कंपनी ने इस नए नोटबुक को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।

LIVE TV