सबसे तेज़ प्रोसेसर के साथ आएगा रेडमी नोट 2 प्रो

श्याओमी मी नोट 2 प्रोश्याओमी मी नोट 2 प्रो स्मार्टफोन ख़बरों में काफी चर्चा में बना हुआ है। उम्मीद जताई जा रही है कि यह स्मार्टफोन 25 जुलाई तक लांच कर दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन के बारे में यह भी खबर है कि इसे  श्याओमी मी नोट 2 का अपग्रेड वेरिएंट माना जा रहा है।

श्याओमी मी नोट 2 प्रो के फीचर्स

ख़बरों के मुताबिक़ मी नोट 2 प्रो में 5.5 इंच का फुल-एचडी एमोलेड डिस्प्ले और 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा। इसमें मौजूद होगी 3700 एमएएच की बैटरी। मी नोट 2 प्रो की सबसे अहम खासियत हाल ही में लॉन्च किया गया स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर है। इसके दो वेरिएंट होने की उम्मीद है- 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज। चीनी टिप्सटर ने यह भी दावा किया है कि श्याओमी मी नोट 2 प्रो में फ्रंट पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। कथित मी नोट 2 प्रो को अगस्त महीने में लॉन्च किए जाने का दावा किया गया है।

चीन के एक वीबो टिप्सटर ने दावा किया है कि श्याओमीमी नोट 2 के 4 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,499 चीनी युआन (करीब 25,000 रुपये) और 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,999 चीनी युआन (करीब 30,000 रुपये) होगी। टॉप एंड वेरिएंट 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज से लैस होगा और इसकी कीमत 3,499 चीनी युआन (करीब 35,000 रुपये) होगी।

इसके अलावा श्याओमी के एक और हैंडसेट को गीकबेंच वेबसाइट पर ‘आल्टन’ कोडनेम के साथ लिस्ट किया गया है। इस लिस्टिंग का खुलासा ट्विटर यूजर क्रिस्पी द्वारा किया गया है। दावा किया गया है कि यह स्मार्टफोन कई बार गीकबेंच साइट पर लिस्ट किया जा चुका है। श्याओमी’आल्टन’ ने गीकबेंच के सिंगल कोर टेस्ट में 980 का स्कोर हासिल किया। मल्टी-कोर टेस्ट में इसे 4076 प्वाइंट मिले।

बीती खबरों के आधार पर कहा जा सकता है कि मी नोट 2 के तीन वेरिएंट लॉन्च किए जाएंगे। फिलहाल इस स्मार्टफोन के बारे में कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

LIVE TV