शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 54 अंक ऊपर, निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद

शेयर बाजारमुंबई। देश के शेयर बाजार में सोमवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 54.03 अंकों की तेजी के साथ 32,074.78 पर और निफ्टी 29.60 अंकों की तेजी के साथ 9,915.95 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 33.23 अंकों की तेजी के साथ 32,053.98 पर खुला और 54.03 अंकों या 0.17 फीसदी की तेजी के साथ 32,074.78 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने रिकॉर्ड 32,131.92 के ऊपरी स्तर को छुआ और 32,037.21 के निचले स्तर को छुआ।

यह भी पढ़ें:- भूल जाएंगे व्हाट्सऐप… जब होगी एमेजॉन इंस्टैंट मैसेजिंग की एंट्री, बिन नंबर Anytime चैट     

सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में तेजी रही। विप्रो (3.12 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (1.81 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.69 फीसदी), सिप्ला (1.56 फीसदी) और इंफोसिस (1.37 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे – आईटीसी (3.40 फीसदी), कोल इंडिया (1.34 फीसदी), एक्सिस बैंक (0.42 फीसदी), डॉ रेड्डी (0.41 फीसदी) और मारुति (0.41 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 10.04 अंकों की तेजी के साथ 15,197.45 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 2.07 अंकों की तेजी के साथ 15,910.08 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 21.80 अंकों की तेजी के साथ 9,908.15 पर खुला और 29.60 अंकों या 0.30 फीसदी की तेजी के साथ रिकॉर्ड 9,915.95 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,928.20 के ऊपरी और 9,894.70 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 17 में तेजी रही। रियल्टी (1.28 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.04 फीसदी), धातु (0.97 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.95 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.89 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

यह भी पढ़ें:- … तो देश में रह जाएंगे केवल 12 सरकारी बैंक?

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में- तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (1.54 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.07 फीसदी) में प्रमुख रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,306 शेयरों में तेजी और 1,378 में गिरावट रही, जबकि 171 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

LIVE TV