शेयर बाजार में इज़ाफा, सेंसेक्स 35 अंक ऊपर

शेयर बाजारमुंबई| देश के शेयर बाजार में गुरुवार को तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 34.62 अंकों की तेजी के साथ 27,201.49 पर और निफ्टी 1.95 अंक की बढ़त के साथ 8,337.90 पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में उतार चढाव

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 43.1 अंकों की तेजी के साथ 27,209.97 पर खुला और 34.62 अंकों या 0.13 फीसदी तेजी के साथ 27,201.49 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,288.22 के ऊपरी और 27,146.95 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयरों में तेजी रही। ल्युपिन (6.25 फीसदी), हिन्दुस्तान यूनिलीवर (3.03 फीसदी), एचडीएफसी (2.51 फीसदी), डॉ. रेड्डीज (2.25 फीसदी) और एचडीएफसी बैंक (1.60 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे टाटा स्टील (4.92 फीसदी), टीसीएस (2.16 फीसदी), कोल इंडिया (1.96 फीसदी), अडाणी पोर्ट्स (1.84 फीसदी) और इंफोसिस (1.55 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 6.05 अंकों की तेजी के साथ 8,342.00 पर खुला और 1.95 अंकों या 0.02 फीसदी तेजी के साथ 8,337.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,361.95 के ऊपरी और 8,317.70 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप सूचकांक में गिरावट और स्मॉलकैप में तेजी देखी गई। मिडकैप 49.30 अंकों की गिरावट के साथ 11,867.39 पर और स्मॉलकैप 4.77 अंकों की तेजी के साथ 11,997.28 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 में से 8 सेक्टरों में तेजी रही। स्वास्थ्य सेवा (1.14 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.92 फीसदी), वित्त (0.59 फीसदी), आधारभूत धातु (0.52 फीसदी) और बिजली (0.30 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे सूचना प्रौद्योगिकी (1.63 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.58 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.79 फीसदी), औद्योगिक (0.77 फीसदी) और दूरसंचार (0.76 फीसदी) हैं।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,546 शेयरों में तेजी और 1,207 में गिरावट रही, जबकि 147 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

LIVE TV