शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में हल्की मजबूती

शेयर बाजारमुंबई। देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को मजबूती का रुख बना हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.42 बजे 47.15 अंकों की बढ़त के साथ 25,446.87 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 14.80 अंकों की बढ़त के साथ 7,798.20 पर कारोबार करते देखे गए।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 28.7 अंकों की बढ़त के साथ 25,428.42 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 8.8 अंकों की बढ़त के साथ 7,792.20 पर खुला।

शेयर बाजार के बुरे दिन

इससे पहले गुरुवार को शेयर बाजार में गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 304.89 अंकों की गिरावट के साथ 25,399.72 पर और निफ्टी 86.75 अंकों की गिरावट के साथ 7,783.40 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.23 अंकों की तेजी के साथ 25,713.84 पर खुला और 304.89 अंकों या 1.19 फीसदी गिरावट के साथ 25,399.72 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,714.56 के ऊपरी और 25,351.99 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 6 शेयरों में तेजी रही। ल्यूपिन (1.43 फीसदी), विप्रो (0.70 फीसदी), टाटा मोटर्स (0.70 फीसदी), मारुति (0.32 फीसदी) और टीसीएस (0.20 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे अडाणी पोर्ट्स (6.14 फीसदी), एसबीआईएन (4.05 फीसदी), एलटी (3.24 फीसदी), एचडीएफसी (2.61 फीसदी) और गेल (2.50 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 5.35 अंकों की तेजी के साथ 7,875.50 पर खुला और 86.75 अंकों या 1.10 फीसदी गिरावट के साथ 7,783.40 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,876.20 के ऊपरी और 7,766.80 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट देखी गई। मिडकैप 125.46 अंकों की गिरावट के साथ 11,077.23 पर और स्मॉलकैप 112.99 अंकों की गिरावट के साथ 11,055.81 पर बंद हुआ।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में गिरावट रही। पूंजीगत वस्तु (2.38 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.74 फीसदी), धातु (1.61 फीसदी), ऊर्जा (1.49 फीसदी) और वित्त (1.48 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट रही।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 901 शेयरों में तेजी और 1,644 में गिरावट रही, जबकि 167 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।

LIVE TV