शेयर बाजारों में हल्की गिरावट, सेंसेक्स रहा 67 अंक नीचे 

मुंबई| देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 66.51 अंकों की गिरावट के साथ 27,984.37 पर और निफ्टी 18.80 अंकों की गिरावट के साथ 8,659.10 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 61.48 अंकों की तेजी के साथ 28,112.36 पर खुला और 66.51 अंकों या 0.24 फीसदी गिरावट के साथ 27,984.37 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,131.07 के ऊपरी और 27,926.17 के निचले स्तर को छुआ।

शेयर बाजारों में गिरावट

सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी रही। विप्रो (2.74 फीसदी), ल्यूपिन (2.04 फीसदी), अडाणी पोर्ट्स (1,74 फीसदी), गेल (1.48 फीसदी) और पॉवरग्रिड (0.96 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे आईटीसी (2.44 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (2.00 फीसदी), हीरोमोटो कॉर्प (1.28 फीसदी), हिन्दुस्तान यूनीलीवर (1.00 फीसदी) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (0.82 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 19.6 अंकों की तेजी के साथ 8,697.50 पर खुला और 18.80 अंकों या 0.22 फीसदी गिरावट के साथ 8,659.10 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,698.75 के ऊपरी और 8,636.70 के निचले स्तर को छुआ।

वहीं, बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी देखी गई। मिडकैप 8.72 अंकों की तेजी के साथ 13,552.71 पर और स्मॉलकैप 73.06 अंकों की तेजी के साथ 13,351.89 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 में से 12 सेक्टरों में तेजी रही। उपभोक्ता सेवाएं (1.17 फीसदी), बिजली (1.16 फीसदी), दूरसंचार (0.91 फीसदी), तेल और गैस (0.75 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (0.62 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.09 फीसदी), रियल्टी (0.91 फीसदी), वाहन (0.54 फीसदी), बैंकिंग (0.52 फीसदी) और उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.28 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,628 शेयरों में तेजी और 1,179 में गिरावट रही, जबकि 210 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

LIVE TV