शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में तेजी

शेयर बाजारोंमुंबई: देश के प्रमुख शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में बुधवार को तेजी का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.59 बजे 322.38 अंकों की तेजी के साथ 25,627.85 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 105.75 अंकों की तेजी के साथ 7,854.60 पर कारोबार करते देखे गए।

शेयर बाजारों का हाल

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 126.63 अंकों की तेजी के साथ 25,432.10 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 62.95 अंकों की तेजी के साथ 7,811.80 पर खुला।

इससे पहले शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी देखी गई थी। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 75.11 अंकों की तेजी के साथ 25,305.47 पर और निफ्टी 17.80 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 7,748.85 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 26.61 अंकों की तेजी के साथ 25,256.97 पर खुला और 75.11 अंकों या 0.30 फीसदी तेजी के साथ 25,305.47 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,340.47 के ऊपरी और 25,181.47 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी रही। एनटीपीसी (2.03 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.70 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.56 फीसदी), टाटा स्टील (1.28 फीसदी) और एचडीएफसी (1.09 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे सन फार्मा (1.47 फीसदी), बजाज ऑटो (1.33 फीसदी), टीसीएस (0.97 फीसदी), भेल (0.84 फीसदी) और ओएनजीसी (0.79 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 7 अंकों की तेजी के साथ 7,738.05 पर खुला और 17.80 अंकों या 0.23 फीसदी तेजी के साथ 7,748.85 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,761.55 के ऊपरी और 7,715.80 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि गिरावट देखी गई। मिडकैप 17.79 अंकों की गिरावट के साथ 10,973.30 पर और स्मॉलकैप 70.75 अंकों के गिरावट के साथ 10,851.66 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 में से 7 सेक्टरों में तेजी रही। वित्त (0.44 फीसदी), वाहन (0.32 फीसदी), बैंकिंग (0.28 फीसदी), आधारभूत धातु (0.22 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.18 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे तेल और गैस (1.01 फीसदी), स्वास्थ्य (0.88 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.40 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.32 फीसदी) और पूंजीगत वस्तु (0.30 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 895 शेयरों में तेजी और 1,629 में गिरावट रही, जबकि 167 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।

LIVE TV